13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की रिपोर्ट पर उठे सवाल

-प्रत्यक्षदर्शी ने उठाये सवालकोलकाता. कोलकाता नगर निगम के लिए बीते शनिवार को हुए मतदान के दिन गिरीश पार्क इलाके में दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान सब-इंस्पेक्टर जगन्नाथ मंडल को गोली लगने के मामले में कोलकाता पुलिस द्वारा राज्य चुनाव आयोग को सौंपी गयी रिपोर्ट को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं. कथित […]

-प्रत्यक्षदर्शी ने उठाये सवालकोलकाता. कोलकाता नगर निगम के लिए बीते शनिवार को हुए मतदान के दिन गिरीश पार्क इलाके में दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान सब-इंस्पेक्टर जगन्नाथ मंडल को गोली लगने के मामले में कोलकाता पुलिस द्वारा राज्य चुनाव आयोग को सौंपी गयी रिपोर्ट को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं. कथित तौर पर गिरीश पार्क में हुई घटना के प्रत्यक्षदर्शी व 25 नंबर वार्ड के निर्दलीय उम्मीदवार विक्रम सिंह ने सवाल उठाया है कि रिपोर्ट सौंपने से पहले पुलिस की ओर से उनसे क्यों बात नहीं की गयी? उनका दावा है कि वे घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं और इस घटना में वह घायल हुए थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों का स्थानीय कुछ तृणमूल नेताओं के साथ काफी घनिष्ठ संबंध हैं. मतदान वाले दिन यानी विगत शनिवार को उन्हें जान से मारने की धमकी देने का भी विक्रम सिंह ने आरोप लगाया है. ध्यान रहे कि गिरीश पार्क कांड को लेकर पुलिस की रिपोर्ट को लेकर अन्य विपक्षी दलों की ओर से भी कई प्रश्न किये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस की रिपोर्ट में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों का कहीं भी जिक्र नहीं है और न ही इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के तृणमूल समर्थक होने की बात कही गयी है. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि गिरीश पार्क मामले गिरफ्तार आरोपियों के संबंध तृणमूल नेताओं के साथ हैं, संभवत: सत्तारूढ़ दल द्वारा कई आरोपियों को बचाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें