कोलकाता: इंटरनेट का टावर बैठाने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम राणा पाल (35) है. वह दक्षिण 24 परगणा के सोनारपुर इलाके का रहनेवाला है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर राणा राज्य के विभित्र जिले में जाया करता था. वहां के लोगों को वह एक लाख रुपये देने के बदले उनके घर की छत पर इंटरनेट का टावर बिठाने का प्रलोभन देता था.
इसके बदले हर महीने एक लाख रुपये की आमदनी का लालच भी दिया करता था. इस लालच में पड. कर मालदा जिले के मदन मोहन साहा समेत 16 लोगों ने कुल 16 लाख रुपये इस गिरोह को दिये थे. काफी दिनों बाद रुपये नहीं मिलने पर वे लोग बेनियापुकुर स्थित करनानी स्टेट में इस कंपनी के दफ्तर पहुंचे. वहां ताला लगा देख कर लोगों ने इसकी शिकायत बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी थी.