कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत दक्षिण दमदम नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड में इस बार कांटे की टक्कर है. वार्ड काफी समय से माकपा के कब्जे में है. वार्ड में मतदाताओं की संख्या 8200 से अधिक है. वार्ड में क्लाइब हाउस, नरसिंह एवेन्यू, रामगढ़, राष्ट्र गुरु एवेन्यू और आरएन गुहा रोड शामिल हैं. वार्ड में तृणमूल के अभिजीत मित्रा उर्फ बापी, माकपा की गीता भौमिक, भाजपा के रवींद्र किशोर नंदी और कांग्रेस के प्रत्याशी अतनु घोष चुनावी मैदान में हैं. वार्ड में तृणमूल और माकपा के बीच कड़ा मुकाबला है. वार्ड के तृणमूल प्रत्याशी अभिजीत मित्र उर्फ बापी का कहना है कि वह चुनाव में जीतने के बाद अंचल के विभिन्न इलाके को जल जमाव मुक्त बनायेंगे. इलाका का विकास ही उनका मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि इलाके में बेरोजगारी की काफी समस्या है. वह उसे दूर करने के लिए काम करेंगे. माकपा के प्रत्याशी गीता भौमिक का कहना है कि उन्होंने इलाके में काफी विकास का काम किया है. उनके काम से संतुष्ट होकर लोग उन्हें चुनाव में फिर जीत दिलायेंगे.भाजपा के प्रत्याशी रवींद्र किशोर नंदी और कांग्रेस के प्रत्याशी अतनु घोष ने चुनाव के दौरान बूथ दखल की आशंका जताते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव से परिणाम चौंकानेवाला होगा. दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव में जीतने के बाद इलाके का विकास करने की बात कहीं.
BREAKING NEWS
Advertisement
दक्षिण दमदम के आठ नंबर वार्ड में कांटे की टक्कर
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत दक्षिण दमदम नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड में इस बार कांटे की टक्कर है. वार्ड काफी समय से माकपा के कब्जे में है. वार्ड में मतदाताओं की संख्या 8200 से अधिक है. वार्ड में क्लाइब हाउस, नरसिंह एवेन्यू, रामगढ़, राष्ट्र गुरु एवेन्यू और आरएन गुहा रोड शामिल हैं. वार्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement