कोलकाता: गत तीन दिन पहले घर से लापता भतीजे की हत्या किये जाने की शिकायत उसके चाचा ने हरिदेवपुर थाने में दर्ज करायी. घटना हरिदेवपुर इलाके के सेन पाडा स्थित बादामतल्ला में गत तीन मई को घटी थी.
पुलिस के मुताबिक तीन मई को श्यामल चक्रवर्ती ने अपने भतीजे दीपक चक्रवर्ती के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी.
दीपक का शव कुछ दिन बाद उसी इलाके के एक झील में मिला. इसकी जानकारी के साथ ही श्यामल ने उसके हत्या किये जाने की शिकायत थाने में दर्ज करा दी. पुलिस छानबीन कर रही है.