कोलकाता. विख्यात कंपनी आइटीसी चार नये फूड प्रोसेसिंग पार्क लगाने जा रही है. चारों फूड पार्क तमिलनाडु में लगाये जायेंगे. मई में होने वाले तमिलनाडु ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट-2015 के लिए राज्य के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आयोजित एक रोड शो में शामिल होने आये तमिलनाडु के अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) सीवी शंकर ने कहा कि आइटीसी ने अगले तीन वर्ष में चार फूड पार्क लगाने की योजना बनायी है, इनमें से दो का काम इसी वर्ष शुरू हो जायेगा. श्री शंकर ने बताया कि प्रत्येक फूड पार्क 25-30 एकड़ जमीन पर लगेगा और कंपनी प्रत्येक पार्क को तैयार करने में 200-250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु देश का सबसे अधिक औद्योगिक राज्य है, जहां की 48.5 प्रतिशत आबादी शहरी इलाकों में रहती है. श्री शंकर ने कहा कि निवेश के लिए उनका राज्य में सबसे बेहतर स्थान है. यह देश का एकमात्र राज्य है, जहां चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. गौरतलब है कि फूड प्रोसेसिंग उद्योग के विकास के लिए केंद्र सरकार देश भर में 2100 करोड़ रुपये के निवेश से 17 मेगा फूड पार्क लगाने का जल्द ही एलान करेगी. यह 17 मेगा फूड पार्क पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु व बिहार में लगाये जायेंगे. इस रोड शो में तमिलनाडु के आइटी विभाग के प्रधान सचिव थिनू टीके रामचंद्रन एवं विभिन्न कॉरपोरेट घरानों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
चार फूड पार्क लगायेगी आइटीसी
कोलकाता. विख्यात कंपनी आइटीसी चार नये फूड प्रोसेसिंग पार्क लगाने जा रही है. चारों फूड पार्क तमिलनाडु में लगाये जायेंगे. मई में होने वाले तमिलनाडु ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट-2015 के लिए राज्य के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आयोजित एक रोड शो में शामिल होने आये तमिलनाडु के अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) सीवी शंकर ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement