पटना. बिहार के पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, मधुबनी, समस्तीपुर और दरभंगा जिलांे में बीती रात तूफान से 31 की मौत हो गयी और 80 अन्य घायल हो गये. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी ने बुधवार को बताया कि बीती रात चक्रवाती तूफान में प्रभावित हुए जिलों से अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक 31 लोगों की मौत हुई है करीब 80 लोगों जख्मी हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस तूफान के कारण सबसे अधिक 25 लोगों की मौत पूर्णिया जिले मंे तथा 6 मधेपुरा जिले में तथा मधुबनी जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है. व्यास जी ने बताया कि राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से अनुग्रह अनुदान के तौर पर चार लाख रुपये दिये जाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इन जिलों में तूफान के कारण हुई क्षति का आकलन किए जाने के साथ प्रभावित लोगों के बीच राहत और बचाव कार्य जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे हैं. तूफान के कारण हजारों पेड़ों के जड़ से उखड़ जाने के कारण सड़क यातायात बाधित हो जाने के साथ बड़ी संख्या में बिना इंर्ट के बने मकान और खेतों में लगी फसलों की क्षति हुई है. भारतीय मौसम विभाग के निदेशक आर के गिरि ने बताया कि काल बैसाखी नाम से चर्चित नेपाल की ओर से आये उक्त चक्रवाती तूफान की गति 65 किलोमीटर प्रति घंटा थी और उससे पूर्णिया से लेकर भागलपुर जिला प्रभावित हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ पूर्णिया और भागलपुर सहित अन्य प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने आज दोपहर पटना से रवाना हो गये.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिहार में चक्रवाती तूफान में 31 की मौत, करीब 80 अन्य घायल
पटना. बिहार के पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, मधुबनी, समस्तीपुर और दरभंगा जिलांे में बीती रात तूफान से 31 की मौत हो गयी और 80 अन्य घायल हो गये. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी ने बुधवार को बताया कि बीती रात चक्रवाती तूफान में प्रभावित हुए जिलों से अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement