कोलकाता. दमदम नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी नव कुमार सरकार के घर पर बुधवार तड़के कुछ अज्ञात अपराधियों ने बमबाजी की. नव कुमार सरकार ने आरोप लगाया कि बुधवार तड़के साढ़े तीन व चार बजे के बीच किसी ने उनके घर के सामने एक बम फेंका.
बम की आवाज से इलाका कांप उठा. घटना के समय वह अपने परिवार के साथ सोये हुए थे. बम फेंकने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये. उन्होंने घटना की सूचना अपने स्थानीय समर्थकों को दी. लोग वहां पहुंच गये. घटना की सूचना दमदम थाने की पुलिस को दी गयी. दमदम थाने की पुलिस ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया.
भाजपा प्रत्याशी नव कुमार सरकार ने आरोप लगाया कि भाजपा की निश्चित जीत से आतंकित होकर शासक दल ने आतंक पैदा करने के लिए उनके घर के बाहर बमबाजी की है. उन्होंने घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की. मतदान के दौरान भी हिंसा होने की आशंका जतायी. उन्होंने सुरक्षा की मांग की. इधर, तृणमूल कांग्रेस मीता चटर्जी और निर्दलीय प्रत्याशी चंदन भट्टाचार्य ने उनके किसी समर्थक के घटना में शामिल होने के आरोप से इनकार किया है.