13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस मानसून में एक पेड़ लें गोद..

कोलकाता: इस मानसून में किशोर सुजश गोयनका को जन्मदिन पर पिता की ओर से एक अनूठा तोहफा मिला जिसके तहत उसके नाम पर सेब का एक पेड़ उत्तराखंड के एक सुदूरवर्ती गांव में लगाया गया. किसी अन्य पिता की तरह पार्टी करने के लिए पैसे थमाने के बजाए कारोबारी सलाहकार सुनील ने अपने बेटे के […]

कोलकाता: इस मानसून में किशोर सुजश गोयनका को जन्मदिन पर पिता की ओर से एक अनूठा तोहफा मिला जिसके तहत उसके नाम पर सेब का एक पेड़ उत्तराखंड के एक सुदूरवर्ती गांव में लगाया गया. किसी अन्य पिता की तरह पार्टी करने के लिए पैसे थमाने के बजाए कारोबारी सलाहकार सुनील ने अपने बेटे के नाम पर एक पेड़ गोद लेने का फैसला किया, जिसे गूगल अर्थ पर कोई भी देख सकता है.

सुजश तब खुश हुआ जब उसे पता चला कि यह पेड़ उस राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा है जिससे न केवल ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने में मदद मिलेगी बल्कि कमजोर तबके और बीपीएल किसानों के लिए फल बेचकर अतिरिक्त पैसा कमाने का भी जरिया भी बनेगा.पेड़ लगाने और इसकी देखभाल के लिए पैसा चुकाकर इसे गोद लेने की यह अनूठी पहल ‘सस्टेनेबल ग्रीन इनिशियटिव’ (एसजीआई) के बैनर तले कोलकाता में कुछ लोगों के समूह ने शुरु की.

मशहूर लेखक रस्किन बांड और एडवरटाइजिंग गुरु स्वपन सेठ जैसी नामी गिरामी शख्सियतों ने ऐसे पेड़ को गोद लिया है. पेड़ लगाया गया है, इसके सबूत के लिए पौधे की तस्वीर ली जाती है और डिजिटल इमेज के लिए अक्षांश और देशांतर के साथ जीयो टैग की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें