Advertisement
राजस्थान में करें निवेश : वसुंधरा
कारोबारियों को सुविधाएं देने का आश्वासन कहा- कोलकाता और राजस्थान में शताब्दियों पुराना रिश्ता है इस संबंध को और मजबूत होना चाहिए राजे ने स्पष्ट किया, उद्यमियों को राजस्थान वापस ले जाने के लिए नहीं आयी हैं कोलकाता : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के प्रवासी राजस्थानियों से आग्रह किया […]
कारोबारियों को सुविधाएं देने का आश्वासन
कहा- कोलकाता और राजस्थान में शताब्दियों पुराना रिश्ता है
इस संबंध को और मजबूत होना चाहिए
राजे ने स्पष्ट किया, उद्यमियों को राजस्थान वापस ले जाने के लिए नहीं आयी हैं
कोलकाता : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के प्रवासी राजस्थानियों से आग्रह किया है कि वे अपने गृह राज्य में निवेश करें. राजे ने 19-20 नवंबर को जयपुर में होनेवाले ‘रिसर्जेट राजस्थान’ के लिए यहां रोड शो के मौके पर कहा कि आप (मारवाड़ी समुदाय) इस संपन्न शहर (कोलकाता) की रीढ़ की हड्डी हैं. आपने मिट्टी को भी सोना बना दिया.
जब आप वापस आयेंगे, तो आप (राजस्थान में) बदलाव करेंगे. लेकिन साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वह यहां राजस्थान के कारोबारियों को राजस्थान वापस ले जाने नहीं आयी हैं, बल्कि उनसे यह आग्रह करने आयी हैं कि वह राजस्थान को अपने निवेश का दूसरा प्रमुख स्थान बनायें. कोलकाता पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री काली चरण सराफ, लोक निर्माण तथा परिवहन मंत्री युनूस खान, लघु उद्योग व खादी ग्रामाद्योग के प्रधान सचिव राजीव स्वरूप शामिल थे. राजे ने कहा कि राजस्थान पूर्वी भारत के निवेशकों को व्यापार विस्तार के लिए बहुत सारे अवसर उपलब्ध कराता है.
उन्होंने कहा कि कोलकाता व राजस्थान के बीच शताब्दियों से गहरा संबंध रहा है. वे लोग इस शहर को अपने घर से दूर अपना घर समझते हैं. दोनों राज्यों के बीच इस गहरे संबंध को लेकर उन्हें गर्व है. दोनों राज्यों में वाणिज्य और उद्योग के बढ़ने का यही कारण भी है. वह दोनों राज्यों के बीच निवेश में और भी सहयोग चाहती हैं. इसके पूर्व श्रीमती राजे अपोलो अस्पताल पहुंचीं और वहां अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के सह संस्थापक व चेयरमैन इमेरिट्स सुरेश नेवटिया के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उनके साथ हर्षवर्धन नेवटिया भी थे.
लघु उद्योग व खादी ग्रामोद्योग के प्रधान सचिव राजीव स्वरूप ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान के पास पर्याप्त संसाधन, कुशल मानव श्रम, आसानी से जमीन की उपलब्धता के साथ बिजली की सुविधाएं हैं, जो किसी भी उद्योग के विकास के लिए जरूरी है.
राजस्थान में निवेश के पर्याप्त अवसर व सुविधाएं हैं. श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक एचएम बांगड़ ने कहा कि उनकी कंपनी ने राजस्थान में निर्माण इकाई स्थापित करने का निर्णय रणनीति के तहत लिया था. हमारा अनुभव काफी अच्छा रहा है. हम राजस्थानमें पांच और स्थानों पर निर्माण इकाई लगायेंगे. इस अवसर पर टीटागढ़ वैगन के उमेश चौधरी सहित कई उद्योगपति मौजूद थे.
‘आप इस संपन्न शहर (कोलकाता) की रीढ़ की हड्डी हैं. आपने मिट्टी को भी सोना बना दिया. जब आप वापस आयेंगे तो आप (राजस्थान में) बदलाव करेंगे.’
– वसुंधरा राजे, राजस्थान की मुख्यमंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement