कोलकाता. राज्य के विभिन्न जिलों में जिला परिषद, पंचायत व पंचायत समिति के कई पद रिक्त हैं. वर्ष 2013 में यहां पंचायत चुनाव हुआ था और उसके बाद यहां कई पंचायत के सदस्यों की मृत्यु व इस्तीफा दे देने तथा अन्य कई कारणों से पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद के पद रिक्त हैं. रिक्त पदों की वजह से पंचायत के कार्यों में काफी परेशानी हो रही है. इस समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार यहां फिर से चुनाव कराना चाहती है. इस संबंध में आयोग ने राज्य सरकार से रिक्त पदों के बारे में जानकारी देने को कहा है. राज्य सरकार द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद राज्य चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव के लिए नोटिस जारी किया जायेगा.गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सात नगरपालिकाओं की कार्य अवधि समाप्त हो चुकी है, लेकिन राज्य सरकार यहां चुनाव कराने के लिए बिल्कुल तत्पर नहीं है. पंचायत के क्षेत्र में राज्य सरकार ने विपरीत दशा दिखायी है, यहां पर राज्य सरकार स्वयं ही चुनाव कराने के पक्ष में है और राज्य सरकार जल्द ही आयोग को इस संबंध में पत्र लिखेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
पंचायत के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराना चाहती है सरकार
कोलकाता. राज्य के विभिन्न जिलों में जिला परिषद, पंचायत व पंचायत समिति के कई पद रिक्त हैं. वर्ष 2013 में यहां पंचायत चुनाव हुआ था और उसके बाद यहां कई पंचायत के सदस्यों की मृत्यु व इस्तीफा दे देने तथा अन्य कई कारणों से पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद के पद रिक्त हैं. रिक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement