17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापदानी के निवर्तमान व पूर्व वाइस चेयरमैन के बीच टक्कर

हुगली. चांपदानी के 14 नंबर वार्ड में निवर्तमान चेयरमैन सुरेश मिश्रा के साथ पूर्व वाइस चेयरमैन प्रद्युत चक्र वर्ती की टक्कर है. तृणमूल के बागी उम्मीदवार हैं प्रद्युत चक्रवर्ती. वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. इन दोनों की आपसी टक्कर में माकपा के मृत्युंजय गांगुली अपनी सफलता टटोस रहे हैं. इस […]

हुगली. चांपदानी के 14 नंबर वार्ड में निवर्तमान चेयरमैन सुरेश मिश्रा के साथ पूर्व वाइस चेयरमैन प्रद्युत चक्र वर्ती की टक्कर है. तृणमूल के बागी उम्मीदवार हैं प्रद्युत चक्रवर्ती. वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. इन दोनों की आपसी टक्कर में माकपा के मृत्युंजय गांगुली अपनी सफलता टटोस रहे हैं. इस वार्ड में बांग्लाभाषी बहुसंख्यक हैं. यहां 3,747 मतदाता हैं. हिंदीभाषी सुरेश मिश्रा का 13 नंबर वार्ड महिलाओं के लिए आरिक्षत हो जाने पर वह इस वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं. सुरेश इस वार्ड में कोई नया नहीं हैं. इस वार्ड से पार्षद सोमा भौमिक की दो साल पहले अकाल मौत हो जाने के कारण उन्होंने उस वार्ड की जिम्मेवारी उठाते हुए वार्ड का चौतरफा विकास किया है. इस वार्ड में चुनावी सरगरमी बढ़ गयी है. राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार तेज हो गया है. निवर्तमान चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने दो साल में इस वार्ड की भरपूर सेवा की है. पालिका क्षेत्र के 5 करोड़ रु पयों की लागत से सड़क निर्माण, एक करोड़ रु पयों की लागत से पेयजल की समस्या का निदान तथा 50 लाख से बिजली की व्यवस्था की है. 25 लाख से सफाई पर बल दिया. 650 मकान गरीबों के लिए बनवाया है. इन्हीं आधार पर वोट मांग रहे हैं. दूसरी तरफ प्रद्युत चक्रवती अपने लंबे राजनीतिज्ञ जीवन और पार्षद रहने के दौरान किये गये कार्यों के आधार पर वोट मांग रहे हैं. मृत्युंजय भी बेहतर परिसेवा देने का वादा कर वोट मांग रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें