कोलकाता: स्टीमर में सफर करने के दौरान आत्महत्या के इरादे से नदी में छलांग लगा कर एक व्यक्ति ने जान देने की कोशिश की. लेकिन उसी स्टीमर में मौजूद एक पुलिसकर्मी ने अपनी जान की परवाह किये बिना उस व्यक्ति को बचाने खुद नदी में कूद पड़ा. हावड़ा से चांदपाल घाट की तरफ आ रहे स्टीमर में यह घटना शुक्रवार शाम 4.45 के करीब घटी. लोगों के मुताबिक शाम 4.45 के करीब हावड़ा से चांदपाल घाट की तरफ एक स्टीमर जा रही थी. अचानक बीच गंगा में स्टीमर के पहुंचते ही उसमें सवार एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दिया.
उसे छलांग लगाते देख स्टीमर में सवार एक अन्य व्यक्ति भी उसे बचाने नदी में कूद पड़ा. बाद में बचानेवाले व्यक्ति के पुलिसकर्मी होने का खुलासा हुआ. उस व्यक्ति ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी में डूब रहे व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया. बाद में नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये.
जहां से दोनों को सुरक्षित घर भेज दिया गया. बचाये गये व्यक्ति का नाम शुभाशीष शर्मा (42) है. वह उत्तर 24 परगना के खड़दह का रहनेवाला है. जबकि उसे बचानेवाले बहादुर पुलिसकर्मी का नाम दुलाल सरकार है. वह कोलकाता आम्र्ड पुलिस का कांस्टेबल है, और कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) में कार्यरत है. जांच में पुलिस को पता चला कि दुलाल एक इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट है. बताया जाता है कि काफी कर्ज होने के कारण उसने नदी में जान देने के लिए छलांग लगायी थी.