14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड 10 में चुनावी सरगरमी नहीं

रिसड़ा नगरपालिका फोटो पेज चार हुगली. रिसड़ा के 10 नंबर वार्ड में चुनावी सरगरमी नहीं दिख रही है. न पोस्टर और न ही झंडे. अंगुलियों पर गिनने लायक बैनर लगे हैं. यहां चार उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें तृणमूल कांग्रेस के शंकर प्रसाद साव नगरपालिका के निवर्तमान चेयरमैन हैं. उनसे टक्कर लेने के लिए उनके […]

रिसड़ा नगरपालिका फोटो पेज चार हुगली. रिसड़ा के 10 नंबर वार्ड में चुनावी सरगरमी नहीं दिख रही है. न पोस्टर और न ही झंडे. अंगुलियों पर गिनने लायक बैनर लगे हैं. यहां चार उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें तृणमूल कांग्रेस के शंकर प्रसाद साव नगरपालिका के निवर्तमान चेयरमैन हैं. उनसे टक्कर लेने के लिए उनके करीबी रिश्तेदार शंभु साव भाजपा से मैदान में हैं. कांग्रेस के मुकेश पासवान और माकपा के ओमप्रकाश तिवारी उम्मीदवार हैं. रिसड़ा के सबसे छोटे इस वार्ड के ऋ षि बंकिम चंद्र रोड और नेताजी सुभाष रोड में 1153 मतदाता हंै, जिनमें 492 महिला मतदाता हैं. रवींद्र सरणी में 1033 मतदाता हैं, जहां 466 महिला मतदाता हैं. इस तरह यहां कुल 2183 मतदाता हंै, जिनमें 958 महिला मतदाता हैं. क्या कहते हैं उम्मीदवारतृणमूल कांग्रेस के शंकर प्रसाद साव का कहना है कि वह चौथी बार चुनाव में हैं. तीन बार विजयी हुए हैं. चौथी बार केवल जीत के लिए ही नहीं बल्किजीत का मार्जिन बढ़ाने के लिए मतदाताओं के घर घर जा रहे हैं. अपने से बड़ों का आशीर्वाद और युवाओं से समर्थन मांग रहे हैं. जीतने पर तीन नंबर रेल गेट के पास अंडर पास और चार नंबर के पास ओवर ब्रिज बनवायेंगे. कांग्रेस के मुकेश पासवान का कहना है कि वह पेशे से व्यवसायी हैं अगर विजयी हुए,तो वार्ड में साफ-सफाई पर बल देंगे. वार्ड में विकास का काम करेंगे. भाजपा के शंभु साव का कहना है कि अगर वह विजयी हुए, तो सुलभ शौचालय, पार्कबनवायेंगे और मैत्री पथ की सफाई पर ध्यान देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें