17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमपीएस ग्रुप के ठेकेदार की चाकू गोद कर हत्या

दुर्गापुर: न्यूटाउनशिप थाना के विधाननगर इस्पात पल्ली डी 42 आवास के दूसरे तल्ले पर रहने वाले एसपीएस ग्रुप के ठेकेदार रामदेव बेहरा (44) की अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. खबर पाकर घटनास्थल पर सीआइ, एडीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी ने पहुंचकर मुआयना किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दुर्गापुर महकमा […]

दुर्गापुर: न्यूटाउनशिप थाना के विधाननगर इस्पात पल्ली डी 42 आवास के दूसरे तल्ले पर रहने वाले एसपीएस ग्रुप के ठेकेदार रामदेव बेहरा (44) की अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. खबर पाकर घटनास्थल पर सीआइ, एडीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी ने पहुंचकर मुआयना किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दुर्गापुर महकमा अदालत में अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया. घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है.
जानकारी के अनुसार एसपीएस ग्रुप कंपनी में ठेकेदार के रूप में कार्यरत रामदेव बेहरा, मदन लाल पंद्रह वर्ष से छत्रधर साहा के आवास में दो माले पर किराये पर रहते थे. मंगलवार की रात तीन युवक उनके घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया. मदनलाल ने जैसे ही दरवाजा खोला युवकों ने उनके सिर पर रॉड से हमला कर दिया. चीख सुनकर बाहर निकले रामदेव बेहरा के पेट में चाकू घोंप अपराधी फरार हो गये. घायल अवस्था में मदनलाल ने पुलिस को खबर दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उसे निजी अस्पताल में भरती कराया. एसीपी(इस्ट) सुब्रत देव ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. किस वजह से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इसकी जानकारी ली जा रही है.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि रुपये के लेनदेन, टेंडर को लेकर अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. घटना से क्षुब्ध स्थानीय निवासियों ने विद्यानगर फांड़ी के समक्ष प्रदर्शन करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की. कवि घोष, अनिमेश बनर्जी, विनय राय ने बताया कि क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. दिन के उजाले में ही अपराधी हत्या कर फरार हो जा रहे हैं. पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें