21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायाधीश को कुणाल ने लिखा पत्र

कोलकाता. एक बार फिर सारधा चिटफंड मामले में कुणाल घोष द्वारा सीबीआइ अदालत के न्यायाधीश को पत्र भेजे जाने की बात सामने आयी है. सूत्रों के अनुसार, पत्र के माध्यम से उन्होंने इस मामले में तृणमूल एक आला नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि सारधा कांड में अभी भी असली आरोपी गिरफ्तार नहीं […]

कोलकाता. एक बार फिर सारधा चिटफंड मामले में कुणाल घोष द्वारा सीबीआइ अदालत के न्यायाधीश को पत्र भेजे जाने की बात सामने आयी है. सूत्रों के अनुसार, पत्र के माध्यम से उन्होंने इस मामले में तृणमूल एक आला नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि सारधा कांड में अभी भी असली आरोपी गिरफ्तार नहीं किये गये हैं, जिन्हें सारधा से काफी लाभ मिला है. उन्होंने आशंका जतायी है कि सारधा कांड के अन्य आरोपी सबूत मिटाने की कोशिश कर सकते हैं. उन्होंने इस मामले मेंं जमानत पर रिहा आरोपियों को लेकर भी सवाल उठाये हैं. कथित तौर पर कुणाल ने चिट्ठी में कहा कि इस मामले में यदि कई लोगों को जमानत मिल सकती है तो उन्हें क्यों नहीं मिली? कुणाल ने चिट्ठी में साफ तौर पर चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तो वह कुछ कड़ा फैसला लेने के मजबूर होंगे. ध्यान रहे कि पहले भी कुणाल ने आत्महत्या की कोेशिश की थी. फिलहाल वे प्रेसिडेंसी संशोधनागार के अस्पताल में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें