हावड़ा. बाली नगरपालिका के हावड़ा नगर निगम में विलय के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ सोमवार को माकपा की ओर से बाली नगरपालिका इलाके में एक विशाल रैली निकाली गयी. बाली पालिका के चेयरमैन अरुणाभ लाहिड़ी के नेतृत्व में निकली रैली में पूर्व सांसद स्वदेश चक्रवर्ती, पूर्व विधायक कनिका गांगुली व माकपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. श्री लाहिड़ी ने नगरपालिका के विलय को आम लोगों के हित के खिलाफ बताते हुए कहा कि इससे बाली नगर पालिका इलाके में रह रहे लोगों का नुकसान ही होगा. उन्होंने कहा कि हावड़ा नगर निगम मुख्यालय व बाली पालिका के बीच कई किलोमीटर का फासला है. ऐसे में विलय के बाद बाली के लोगों को किसी भी कार्य के लिए निगम मुख्यालय आना जरूरी होगा, जो अत्यंत कष्टकारी होगा. मुख्यालय के दूर होने के कारण इलाके के विकास कार्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा. वहीं, माकपा के पूर्व सांसद श्री चक्रवर्ती ने कहा कि पेयजल जैसी मूलभूत सेवाओं के लिए संघर्ष कर रहे नगर निगम के साथ बाली पालिका का विलय होने के बाद समस्या और भी जटिल हो जायेगी. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार के इस फैसले के खिलाफ माकपा व्यापक स्तर पर आंदोलन छेड़ेगी. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से बाली पालिका को हावड़ा नगर निगम के साथ विलय करने का फैसला किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बाली पालिका के विलय के खिलाफ माकपा ने निकाली रैली
हावड़ा. बाली नगरपालिका के हावड़ा नगर निगम में विलय के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ सोमवार को माकपा की ओर से बाली नगरपालिका इलाके में एक विशाल रैली निकाली गयी. बाली पालिका के चेयरमैन अरुणाभ लाहिड़ी के नेतृत्व में निकली रैली में पूर्व सांसद स्वदेश चक्रवर्ती, पूर्व विधायक कनिका गांगुली व माकपा के वरिष्ठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement