कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने बेहला के पर्णश्री में आत्महत्या करने वाली अभिनेत्री, दिशा गांगुली की मौत को हत्या करार दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वह मामले की सीबीआइ जांच कराये. श्री सिन्हा ने आरोप लगाया कि इस मौत के पीछे कई रहस्य हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एक ही दिन तीन लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसमें एक की मौत हो गयी और दो नाकाम रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस टेलीविजन सीरियल , ‘तूमी आशबे बोले ताई’, उक्त अभिनेत्री अभिनय कर रही थी उसके निर्माता मुख्यमंत्री के काफी करीब हैं. आरोप है कि सारधा, रोजवैली जैसी चिटफंड कंपनियों को उनकी पेंटिंग को बेचने में उन्होेंने संयोजक की भूमिका निभायी थी. श्री सिन्हा ने कहा कि पुलिस ने मृत अभिनेत्री का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. उनके पास खबर है कि पुलिस ने मोबाइल फोन से कई एसएमएस डिलीट कर दिये हैं. लेकिन मोबाइल परिसेवा संस्था के पास वह एसएमएस अभी भी मौजूद होंगे. जिस तरह से रानाघाट कांड में मुख्यमंत्री ने सीबीआइ जांच का आवेदन स्वीकार कर लिया था उसी तरह यहां भी वह सीबीआइ जांच कराये. अभिनेत्री के करीब जिन दो लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की थी उनसे भाजपा के लोगों ने मुलाकात की है. उनका कहना है कि उन्हें जुबान खोलने की सूरत में जान से मार देने की धमकी दी जा रही है. इसके पीछे बड़ा षडयंत्र है. संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी यदि उनकी डिग्री की बाबत सिद्धार्थनाथ सिंह के बयान पर मामला करते हैं तो उन्हें खुशी होगी. अभिषेक बनर्जी के संबंध में सभी तथ्य तब सामने आ जायेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बेहला में अभिनेत्री की मौत को भाजपा ने बताया हत्या, सीबीआइ जांच की मांग की
कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने बेहला के पर्णश्री में आत्महत्या करने वाली अभिनेत्री, दिशा गांगुली की मौत को हत्या करार दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वह मामले की सीबीआइ जांच कराये. श्री सिन्हा ने आरोप लगाया कि इस मौत के पीछे कई रहस्य हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement