7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस के धक्के से मासूम की मौत

-माता-पिता जख्मी -दो घंटे तक पथावरोध -चालक फरार, खलासी गिरफ्तार हावड़ा. बस के धक्के से एक मासूम की मौत हो गयी, जबकि माता-पिता दोनों जख्मी हुए हैं. तीनों एक साइकिल पर सवार थे. पीछे से आ रही एक बस ने साइकिल को धक्का मार दिया. पीछे कैरियर पर बैठी मां की हाथों से मासूम छिटक […]

-माता-पिता जख्मी -दो घंटे तक पथावरोध -चालक फरार, खलासी गिरफ्तार हावड़ा. बस के धक्के से एक मासूम की मौत हो गयी, जबकि माता-पिता दोनों जख्मी हुए हैं. तीनों एक साइकिल पर सवार थे. पीछे से आ रही एक बस ने साइकिल को धक्का मार दिया. पीछे कैरियर पर बैठी मां की हाथों से मासूम छिटक कर सड़क पर गिर पड़ा व घातक बस ने उसे कुचल दिया. घटना बागनान थाना अंतर्गत बंगालपुर मोड़ पर शनिवार सुबह 11 बजे की है. मृत बच्चे का नाम सौमाल्य प्रमाणिक (2) बताया गया है. घटना के विरोध में दो घंटे तक पथावरोध किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति काबू में आयी. जानकारी के अनुसार, दो साल के बच्चे की तबीयत ठीक नहीं थी. पिता श्रीमंत प्रमाणिक व मां महामाया देवी उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे. महामाया अपने बेटे को लेकर पीछे बैठी थी. डॉक्टर दिखाने के बाद दंपती घर लौट रहा था. बंगालपुर मोड़ के पास एक बस ने साइकिल को धक्का दे मारा. तीनों सड़क पर गिरे. सौमाल्य को बस ने कुचल दिया. घटना के बाद चालक बस छोड़ कर भाग निकला. हालांकि खलासी पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने बस में जमकर तोड़ फोड़ की व पथावरोध किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों का गुस्सा शांत कराया. पुलिस खलासी को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें