7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक और आलू किसान ने कर ली खुदकुशी

पानागढ़. बर्दवान जिले के सदर थाना अंतर्गत तुरग्राम के निवासी व आलू किसान साहब हेम्ब्रम ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. इसके साथ ही राज्य में आत्महत्या करनेवाले आलू किसानों की संख्या बढ़ कर 16 हो गयी है. परिजनों ने बताया कि साहब ने महाजन से कर्ज लेकर आलू की खेती की थी. पैदावर अच्छी […]

पानागढ़. बर्दवान जिले के सदर थाना अंतर्गत तुरग्राम के निवासी व आलू किसान साहब हेम्ब्रम ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. इसके साथ ही राज्य में आत्महत्या करनेवाले आलू किसानों की संख्या बढ़ कर 16 हो गयी है. परिजनों ने बताया कि साहब ने महाजन से कर्ज लेकर आलू की खेती की थी.

पैदावर अच्छी होने के बावजूद फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण हताश होकर उसने कीटनाशक रसायन का सेवन कर लिया. गंभीर हालत में उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया था. गुरुवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीति और आलू की सही कीमत नहीं मिलने के कारण एक के बाद एक आलू किसान आत्महत्या कर रहे हैं.

अब तक जिले में आलू किसानों की मृत्यु को पारिवारिक विवाद बताकर प्रशासन पल्ला झाड़ रहा है. मां-माटी-मानुष की सरकार कृषक हितैषी नहीं है. प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) देव दुलाल विश्वास ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को साहब की मौत की खबर सुनी है. बीडीओ ने कहा कि वह मामले की जांच करेंगे. इस संबंध में राज्य के कृषि मंत्री पुर्णेदु बसु ने एक बार फिर इस आत्महत्या के पीछे पारिवारिक अवसाद को कारण बताया. उन्होंने कहा कि आलू खरीदने के लिए राज्य सरकार ने कदम उठाये हैं. इसलिए कर्ज के बोझ तले किसानों की आत्महत्या की खबर निर्थक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें