21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी समेत ससुरालवालों को पीटा, पति गिरफ्तार

हावड़ा: पत्नी समेत ससुरालवालों की को बुरी तरह पीटने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में आरोपी के ससुरालवालों की तरफ से दहेज के लिए हत्या की कोशिश का मामला स्थानीय थाने में किया गया. उक्त घटना गोलाबाड़ी थाना के उड़ियापाड़ा के 25, सनातन मिस्त्री लेन इलाके की है. […]

हावड़ा: पत्नी समेत ससुरालवालों की को बुरी तरह पीटने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में आरोपी के ससुरालवालों की तरफ से दहेज के लिए हत्या की कोशिश का मामला स्थानीय थाने में किया गया. उक्त घटना गोलाबाड़ी थाना के उड़ियापाड़ा के 25, सनातन मिस्त्री लेन इलाके की है. बुधवार को घटी इस घटना में विवाहिता अर्चना पांडेय के साथ उसके मायकेवालों की बुरी तरह से पिटाई की गयी, जिसमें विवाहिता की गर्भवती भाभी नीतू मिश्र, पिता लक्ष्मण मिश्र व भैया पवन मिश्र बुरी तरह से घायल हुए हैं.

विवाहिता के पिता लक्ष्मण मिश्र ने इस मामले में बेटी के पति तारकेश्वर पांडेय, देवर दक्षिणोश्वर पांडेय, देवरानी ज्योति पांडेय व ससुर भगवान पांडेय के खिलाफ गोलाबाड़ी थाना में दहेज के लिए मारपीट करने व हत्या की कोशिश का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने अर्चना के पति तारकेश्वर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, देवर, देवरानी व ससुर फरार बताये जा रहे हैं. अर्चना की दो बेटियां हैं. एक 11 साल की है और दूसरी आठ वर्ष की है. अर्चना एक निजी स्कूल में शिक्षिका है.

क्या है मामला
अर्चना सनातन मिस्त्री लेन इलाके में फ्लैट में अपनी बेटियों के साथ रहती हैं. गत बुधवार को अर्चना जब स्कूल से घर वापस लौटी, तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. अंदर पति, देवर, देवरानी व ससुर मौजूद थे. उन लोगों ने अर्चना को घर में घुसने से रोक दिया. अर्चना ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस व अपने पिता को दी. पिता लक्ष्मण मिश्र अपने बेटे पवन मिश्र व बहू नीतू मिश्र के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने दामाद व बाकी लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन सभी को देख ससुरालवाले भड़क गये. आरोप है कि सभी लोग उन पर रॉड व अन्य चीजों से टूट पड़े. मारपीट में अर्चना के पिता का सिर फूट गया. भैया पवन भी लहूलुहान हो गया. इसमें अर्चना की गर्भवती भाभी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
दो बेटियों के जन्म के बाद से लगातार प्रताड़ित करने का आरोप
पिता लक्ष्मण मिश्र ने बताया कि उनकी बेटी अर्चना की शादी लगभग 19 साल पहले तारकेश्वर पांडेय के साथ हुई थी. लगातार दो बेटियों के जन्म के कारण पति सहित पूरा परिवार अर्चना को ताना देते था. दहेज व अन्य बातों को लेकर आये दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी. लगातार प्रताड़ित व मारपीट की घटना से तंग आकर लगभग पांच वर्ष पूर्व अर्चना अपनी दो बेटियों के साथ अपनी मायके चली आयी थी. हालांकि, साल 2013 के दिसंबर में पति के अनुरोध पर वह दोबारा अपने ससुराल चली आयी, लेकिन कुछ महीनों के बाद बेटी को फिर से ससुरालवालों ने तंग करना शुरू कर दिया. घर से कोई मदद नहीं मिलने के कारण वह एक निजी स्कूल में पढ़ा कर अपनी दोनों बेटियों का पालन पोषण करती है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें