कोलकाता. पश्चिम बंगाल प्रगतिशील लेखक संघ का नया उप कार्यालय रास बिहारी ऐवेन्यू में खोला गया जिसका अध्यक्ष कपिल आर्य को नियुक्त किया गया है तथा महासचिव का अवैतनिक कार्य डॉ, बृजमोहन सिंह को सौंपा गया है. प्रलेस राज्य कार्यकारिणी की बाकी तदर्थ कमेटी 2016 में होनेवाले राज्य प्रलेस के पुनर्गठन तक कार्य करेगी.1) संरक्षक मंडल – गीतेश शर्मा, डा. श्रीनिवास शर्मा, विश्वंभर नेवर, प्रो. अरुण होता, जमील मंजर, नूर मो. नूर, आलोक श्म्ऋऋर, नवल, प्रबीर देव आदि 2) अध्यक्ष -कपिल आर्य , महासचिव -डा.ब्रजमोहन सिंह3) कार्यकारी अध्यक्ष -देवदीप, राज्यवर्द्धन, बिनय बिहारी सिंह4) उपाध्यक्ष -प्रदीप सिंह, सुरेंद्र दीप, शाहिद हुसैन शाहिद, मनोज सिंह5) संयुक्त सचिव -डा. गीता दूबे, डा. रुस्तम राय, डा. सेराज खान बातिश, डा. रमेश मोहन झा6) सहायक सचिव -रवि प्रताप सिंह, राजेंद्र साह, जितेंद्र जितांशु, जीवन सिंह7) कोषाध्यक्ष -डा. सुधीर साहु, सहायक कोषाध्यक्ष- ज्ञान प्रकाश व आरती सिंह8) कार्यकारिणी समिति -सत्य प्रकाश भारतीय, रोहित साव आदि राज्य प्रलेस दि. 15.04.15 को 04.30 बजे शाम को अपने उप कार्यालय 160, रास बिहारी एवेन्यू, कोलकाता -29 में अंबेडकर स्मरण और कविता पाठ का आयोजन करेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
पश्चिम बंगाल प्रगतिशील लेखक संघ का नया उप कार्यालय खुला
कोलकाता. पश्चिम बंगाल प्रगतिशील लेखक संघ का नया उप कार्यालय रास बिहारी ऐवेन्यू में खोला गया जिसका अध्यक्ष कपिल आर्य को नियुक्त किया गया है तथा महासचिव का अवैतनिक कार्य डॉ, बृजमोहन सिंह को सौंपा गया है. प्रलेस राज्य कार्यकारिणी की बाकी तदर्थ कमेटी 2016 में होनेवाले राज्य प्रलेस के पुनर्गठन तक कार्य करेगी.1) संरक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement