13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दमदम : वार्ड नंबर 19 में कांटे की टक्कर

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत दमदम नगरपालिका के 19 नंबर वार्ड में इस बार कांटे की टक्कर है. वार्ड में कुल 2916 मतदाता हैं, इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1435 और महिला मतदाताओं की संख्या 1481 है. वार्ड में दमदम के एमडी रोड, आरबीसी रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, जेसोर रोड की सिद्धेश्वरी कॉलोनी, डॉक्टर […]

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत दमदम नगरपालिका के 19 नंबर वार्ड में इस बार कांटे की टक्कर है. वार्ड में कुल 2916 मतदाता हैं, इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1435 और महिला मतदाताओं की संख्या 1481 है.

वार्ड में दमदम के एमडी रोड, आरबीसी रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, जेसोर रोड की सिद्धेश्वरी कॉलोनी, डॉक्टर एसपी मुखर्जी रोड और थाना रोड शामिल हैं. वार्ड में तृणमूल के उत्तम राय चौधरी, भाजपा के कवलजीत यादव, निर्दलीय विचित्र नंद बारिक और कांग्रेस के कमल शंकर पोद्दार प्रत्याशी हैं. उत्तम राय चौधरी 2009 से 2014 तक वार्ड के पार्षद थे.

वह दमदम तृणमूल टाउन कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं. निर्दलीय प्रत्याशी विचित्र नंद बारिक को माकपा ने समर्थन दिया है. विचित्र नंद बारिक विचालीहाट व्यवसायी समिति के सचिव हैं. वार्ड में पेयजल की कमी और जलनिकासी मुख्य चुनावी मुद्दे हैं. सभी प्रत्याशी मतदताओं को रिझाने के लिए भरपुर प्रयास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें