अब तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है. मंगलवार सुबह करीब 10.40 बजे 10 लोगों का एक दल ग्राहक बन कर बैंक में घुस गया. इनमें सात लोग बैंक के अंदर घुसे और बाकी लोग बाहर पहरा दे रहे थे. इन लोगों ने पहले ग्राहकों को रिवाल्वर दिखा कर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया. बदमाशों ने कहा कि उनका ग्राहकों को किसी तरह का नुकसान पहुंचाने का उद्देश्य नहीं है.
सभी लोग अपना मोबाइल फोन जमा कर दें. अगर कोई चालाकी की तो गोली चलाने में उन्हें कोई देर नहीं लगेगी. उसके बाद उन लोगों ने सभी से मोबाइल फोन छीन लिये .बैंक के प्राइवेट पहरेदार को बंदी बनाकर बदमाश मैनेजर अनुज कुमार के पास पहुंचे और वॉल्ट खुलवा कर करीब छह लाख और कैश काउंटर से लगभग सात लाख रु पये लेकर फरार हो गये. पुलिस की प्राथमिक छानबीन में पता चला है कि बैंक में अलार्म रहने के बावजूद किसी ने अलार्म बजाने की कोशिश नहीं की. सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं.