आलू किसानों के प्रदर्शन की खबर पाकर संयुक्त बीडीओ राजू मंडल, गाजोल के सर्कल इंसपेक्टर नेपाल वर्मन समेत संबंधित थानों के पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस-प्रशासन के हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हो पायी. आलू किसानों ने कई क्विंटल आलू सड़क पर फेंक दिये. आलू किसानों ने राज्य सरकार से उचित मूल्य पर आलू खरीदने व कोल्ड स्टोरजे की व्यवस्था कर देने की मांग की.
प्रदर्शन में नेतृत्व करने वाले गाजोल के ब्लॉक अध्यक्ष व भाजपा नेता खुदीराम आर्य ने बताया कि हाल ही में गाजोल में एक आलू किसान ने आत्महत्या की थी. इस ब्लॉक में अन्य ब्लॉकों की तुलना में आलू का उत्पादन ज्यादा होता है, लेकिन आलू किसानों को आलू के संरक्षण के लिए कोल्ड स्टोरेज नहीं मिल रहा है. बाजार में आलू के सही दाम नहीं मिल रहे है.
दो रुपये से ढाई रुपये किलो में आलू बिक रहा है. ज्यादातर आलू किसान महाजनों से कर्जा लेकर आलू का उत्पादन किये हैं. आलू के सही दाम नहीं मिलने के कारण आलू किसानों के घर में व जमीन पर सड़ रहे है. आलू किसान व उसके परिवार हताश है. गाजोल में कोल्ड स्टोरेज भी नहीं है. आलू किसान कैसे आलूओं का संरक्षण करेंगे, समझ नहीं पा रहे है. ऐसे में विरोध प्रदर्शन व पथावरोध करना लाजमी है.