10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस की रैली पर लाठीचार्ज

कोलकाता: बीपीएल तालिका में जरूरतमंद लोगों के नाम नहीं शामिल किये जाने, निकासी विभाग में हुए घोटाले एवं शारदा ग्रुप की कई कंपनियों को ट्रेड लाइसेंस जारी किये जाने के खिलाफ सोमवार को उत्तर कोलकाता युवा कांग्रेस ने एक रैली निकाली. रैली का नेतृत्व प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव सुमन पाल, उत्तर कोलकाता युवा कांग्रेस अध्यक्ष […]

कोलकाता: बीपीएल तालिका में जरूरतमंद लोगों के नाम नहीं शामिल किये जाने, निकासी विभाग में हुए घोटाले एवं शारदा ग्रुप की कई कंपनियों को ट्रेड लाइसेंस जारी किये जाने के खिलाफ सोमवार को उत्तर कोलकाता युवा कांग्रेस ने एक रैली निकाली.

रैली का नेतृत्व प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव सुमन पाल, उत्तर कोलकाता युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कोड़ी व महासचिव डॉ अकबर अली, चौरंगी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष इमरान खान आदि ने किया. रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल थे. आरोप है कि रैली जब निगम मुख्यालय के पास पहुंची तो वहां मौजूद पुलिसवालों ने बगैर किसी उत्तेजना के रैली पर लाठी बरसानी शुरू कर दी. पुलिस के इस लाठीचार्ज से रैली में शामिल कांग्रेस पार्षद प्रकाश उपाध्याय भी नहीं बचे और बेहोश हो गये.

उन्हें फौरन एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पुलिसवालों ने औरतों व बच्चों को भी नहीं बख्शा और उनकी भी पिटाई कर दी. जिससे उन्हें काफी चोटें आयी. पुलिस की इस लाठीचार्ज में करीब आठ लोगों के घायल होने का आरोप लगाया गया है. पुलिस की इस हरकत के खिलाफ उत्तर कोलकाता युवा कांग्रेस ने मंगलवार को उत्तर कोलकाता में विभिन्न स्थानों पर पथावरोध करने का एलान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें