इसके अलावा सुदीप्त ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पेंटिंग को भी काफी ऊंची कीमत में खरीदने का खुलासा किया था. इससे स्पष्ट होता है कि कहीं न कहीं सारधा ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी को भी फायदा पहुंचाया था. इसकी जांच के सिलसिले में वर्ष 2010 से 2014 के बीच पार्टी के आय-व्यय का ब्योरा मांगा गया है.
Advertisement
सारधा: सीबीआइ ने तृणमूल के महासचिव सुब्रत बख्शी को नोटिस भेजा, आय-व्यय का ब्योरा मांगा
कोलकाता: सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव सुब्रत बख्शी को लिखित में नोटिस भेज कर पार्टी के आय-व्यय का ब्योरा मांगा है. सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि सारधा के मालिक सुदीप्त सेन ने तृणमूल कांग्रेस को विभिन्न तरीके से डोनेशन देने की बात […]
कोलकाता: सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव सुब्रत बख्शी को लिखित में नोटिस भेज कर पार्टी के आय-व्यय का ब्योरा मांगा है. सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि सारधा के मालिक सुदीप्त सेन ने तृणमूल कांग्रेस को विभिन्न तरीके से डोनेशन देने की बात कही थी.
सोमवार को स्पीड पोस्ट के जरिये सुब्रत बख्शी के नाम पर तृणमूल भवन में नोटिस भेजा गया. एक सप्ताह के अंदर सुब्रत बख्शी को नोटिस का जवाब देने को कहा गया है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, नोटिस के जरिये पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव से सवालों के जवाब मांगे गये हैं. जवाब मिलने के बाद कागजातों की जांच की जायेगी. इसके बाद जरूरत पड़ने पर सुब्रत बख्शी को बुला कर उनसे सीबीआइ दफ्तर में पूछताछ हो सकती है.
आयकर रिटर्न की कॉपी मांगी
सीबीआइ अधिकारी बताते हैं कि सुदीप्त सेन से पूछताछ के बाद आयकर विभाग से पहले ही तृणमूल पार्टी के इन चार वर्षो के आयकर रिटर्न की कॉपी को मंगवा कर इसकी जांच की गयी है. कुछ जगहों पर संदेह होने के बाद पार्टी से ब्योरा मांगा गया है. इधर, इस नोटिस के संबंध में तृणमूल पार्टी की तरफ से कहा गया है कि नोटिस अब तक उनके पास नहीं पहुंचा है. नोटिस की कॉपी मिलते ही तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कानूनी जानकारों की सलाह लेकर वह इसका जवाब सीबीआइ को भेजेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement