23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापदानी : तृणमूल समर्थक भिड़े पुलिस से

हुगली: चापदानी फांड़ी (पुलिस चौकी) में बाइक छुड़ाने पहुंचे तृणमूल उम्मीदवार विक्रम गुप्ता व फांड़ी प्रभारी के बीच बहस मारपीट में तब्दील हो गयी. फांडी के अंदर तोड़फोड़ व जमकर पथराव हुआ. पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. हालत बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. छह से सात राउंड हवाई फायरिंग भी करनी […]

हुगली: चापदानी फांड़ी (पुलिस चौकी) में बाइक छुड़ाने पहुंचे तृणमूल उम्मीदवार विक्रम गुप्ता व फांड़ी प्रभारी के बीच बहस मारपीट में तब्दील हो गयी. फांडी के अंदर तोड़फोड़ व जमकर पथराव हुआ. पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. हालत बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. छह से सात राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. हालांकि पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है.

फांड़ी के अंदर तृणमूल उम्मीदवार विक्रम गुप्ता की कथित पुलिस पिटाई के खिलाफ सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे व फांड़ी परिसर में रखे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. तोड़फोड़ व पथराव करने के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. विक्रम के अनुसार, फांड़ी प्रभारी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हाथापाई की. वहीं पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि तृणमूल नेता ने पुलिस अधिकारी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की.

क्या है मामला: रविवार दोपहर, कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस ने एक बाइक जब्त की थी. बाइक चापदानी नगरपालिका के वार्ड नंबर तीन के तृणमूल प्रत्याशी विक्रम गुप्ता के समर्थक की थी. खबर पाकर विक्रम फांड़ी पहुंचे व फांड़ी प्रभारी से बाइक छोड़ने को कहा. यहीं से बहस शुरू हो गयी. विक्रम के अनुसार, वह बाइक छोड़ने की गुजारिश कर रहे थे कि इसी दौरान फांड़ी प्रभारी ने उनका गला पकड़ लिया.

इससे पहले कि वह संभल पाते एक पुलिसकर्मी ने उन पर तीन-चार डंडे बरसा दिये.उधर, पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी ने कहा कि तृणमूल उम्मीदवार ने पुलिस अधिकारी पर रौब दिखाते हुए बाइक छोड़ने को कहा. फांड़ी ने बाइक छोड़ने से इनकार कर दिया. इसके बाद तृणमूल नेता विक्रम गुप्ता ने पुलिस अधिकारी के साथ गाली गलौज की व हाथापाई पर उतारू हो गये. उत्तम सोम नाम के पुलिसकर्मी को अस्पताल में भरती कराया गया है. रविवार शाम विधायक मुज्जफर खान फांड़ी पहुंचे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोयता बसु से मुलाकात की. उन्होंने पुलिस से गुजारिश की है कि दोषियों की गिरफ्तारी हो लेकिन पुलिस किसी बेगुनाह को नहीं पकड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें