फांड़ी के अंदर तृणमूल उम्मीदवार विक्रम गुप्ता की कथित पुलिस पिटाई के खिलाफ सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे व फांड़ी परिसर में रखे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. तोड़फोड़ व पथराव करने के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. विक्रम के अनुसार, फांड़ी प्रभारी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हाथापाई की. वहीं पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि तृणमूल नेता ने पुलिस अधिकारी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की.
इससे पहले कि वह संभल पाते एक पुलिसकर्मी ने उन पर तीन-चार डंडे बरसा दिये.उधर, पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी ने कहा कि तृणमूल उम्मीदवार ने पुलिस अधिकारी पर रौब दिखाते हुए बाइक छोड़ने को कहा. फांड़ी ने बाइक छोड़ने से इनकार कर दिया. इसके बाद तृणमूल नेता विक्रम गुप्ता ने पुलिस अधिकारी के साथ गाली गलौज की व हाथापाई पर उतारू हो गये. उत्तम सोम नाम के पुलिसकर्मी को अस्पताल में भरती कराया गया है. रविवार शाम विधायक मुज्जफर खान फांड़ी पहुंचे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोयता बसु से मुलाकात की. उन्होंने पुलिस से गुजारिश की है कि दोषियों की गिरफ्तारी हो लेकिन पुलिस किसी बेगुनाह को नहीं पकड़े.