हावड़ा : शिवपुर स्थित बंगाल इंजीनियरिंग एंड साइंस यूनिवर्सिटी (बेसू) के धातु विज्ञान विभाग के प्रथम वर्ष के एक छात्र ने कॉलेज के सीनियर छात्रों पर रैगिंग करने का आरोप लगाया है. इस बाबत पीड़ित छात्र ने कॉलेज प्रबंधन के पास शिकायत दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात पीड़ित छात्र अपने छात्रावास की ओर जा रहा था, उसी दौरान धातु विज्ञान विभाग के द्वितीय वर्ष के पांच छात्र उसका रास्ता रोक कर अपने छात्रावास की ओर जाने के लिए उस पर दबाव बनाने लगे.
जब पीड़ित छात्र ने ऐसा करने से इनकार किया, तो सीनियर छात्र उसे जबरन अपने छात्रावास के कमरे में ले गये. पीड़ित का आरोप है कि छात्रों ने उसके साथ मारपीट की. पीड़ित ने मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है.
शुक्रवार को पीड़ित ने बेसू के रजिस्ट्रार बिमान बनर्जी से पांचों छात्रों के खिलाफ शिकायत की. इस बाबत रजिस्ट्रार ने बताया कि मामले की जांच की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की रैगिंग विरोधी समिति को सौंप दिया गया है. रिपोर्ट आने पर कॉलेज के नियमों के अनुसार, कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुलपति और कॉलेज के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी एक रिपोर्ट भेजी गयी है. श्री बनर्जी के अनुसार, कुलपति अजय राय ने इस घटना के सिलसिले में चर्चा करने के लिए सोमवार को एक बैठक बुलायी है. कॉलेज प्रबंधन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है.