बर्नपुर : बढ़ती महंगाई, पड़ोसियों देशों के सैनिकों व आतंकियों की ओर से बार–बार घुसपैठ और राज्य में वाम समर्थकों पर बढ़ रहे हमलों के विरोध में सीटू ने शनिवार की देर संध्या बर्नपुर बस स्टैंड के समीप सभा की.
वक्ताओं में तरूण कांति भट्टाचार्य, नित्य गोपाल भट्टाचार्य, प्रदीप घोष, शांतिमय भट्टाचार्य, दिलीप घोष आदि शामिल थे. वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकारों को इन सब के लिए दोषी ठहराया. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सीटू ने ऑल इंडिया कार्यक्रम के तहत इन मुद्दों को लेकर सभा की. जनता की बढ़ती समस्याओं के लिए मुख्य रुप से केंद्र व राज्य सरकार जिम्मेवार है.
एक के बाद एक कर पड़ोसी देश के सैनिक व आतंकी देश की सीमा में घुसपैठ कर हमले कर रहे है. कई भारतीय सैनिक शहीद हो गये हैं. दिन–प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के कारण आम जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है.
प्याज की बढ़ी कीमतों के कारण जनता को अब दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है. राज्य में एक के बाद एक कर वाम समर्थकों पर हमले हो रहे है. प्रशासन उचित कार्रवाई उठाने के बजाये निदरेष वाम समर्थकों पर मामले बना रही है. वर्तमान समय में राज्य के हर कोने में वाम समर्थक को धमकाया जा रहा है. सीटू इन सब का विरोध करती है और आगे भी करेगी.