9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी, चार गिरफ्तार

कोलकाता : बागुईहाटी जोड़ामंदिर और कोईखाली में अलग-अलग ऑफिस खोल कर बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर उनसे लाखों रुपये की जालसाजी करने के आरोप में विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें सायन चट्टोपाध्याय, संजय चक्रवर्ती, स्वरूप दास और विधान भक्त शामिल है. इन चारों को मंगलवार […]

कोलकाता : बागुईहाटी जोड़ामंदिर और कोईखाली में अलग-अलग ऑफिस खोल कर बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर उनसे लाखों रुपये की जालसाजी करने के आरोप में विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें सायन चट्टोपाध्याय, संजय चक्रवर्ती, स्वरूप दास और विधान भक्त शामिल है. इन चारों को मंगलवार को कोईखाली और बागुईहाटी इलाके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस इन चारों को विभिन्न संस्थान के साथ पकड़े जाने के बारे में जांच कर रही है. शिकायतकर्ता ने बताया कि जोड़ामंदिर में सायनदीप चट्टोपाध्याय ऑफिस खोलकर इस कारोबार को चला रहा था. ये सभी बेरोजगार युवकों को अपना शिकार बनाने के लिए बांकुड़ा, पुरूलिया, नदिया, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार सहित विभिन्न इलाके में एजेंट रखते थे. शिकायतकर्ता चंदन सेन गुप्ता ने बताया कि रेल, बैंक, पोस्ट ऑफिस व एयरपोर्ट अथोरिटी में नौकरी दिलाने का नाम कर सायनदीप चट्टोपाध्याय उससे लाख-लाख रुपये लेता था, लेकिन काफी समय बीतने के बाद उसे नौकरी नहीं मिली. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी कंकर प्रसाद बारूई ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के रेल और बैंक के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी संपर्क हैं. इसकी जांच की जा रही है. गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें