सभी को बागुइहाटी इलाके के अश्विनी नगर से दबोचा गया. इनके पास से पुलिस को 40 हजार 400 रुपये व दो लैपटॉप के अलावा 15 मोबाइल फोन बरामद हुए है. पुलिस ने बताया कि उनके इलाके में एक सटोरी गैंग द्वारा विश्वकप के फाइनल में भिड़ंत होने वाले अस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच में सट्टा लगाने की गुप्त जानकारी उनके पास थी.
विधाननगर कमिश्नरेट के गुप्तचर विभाग की एक टीम ने बागुइहाटी थाने की मदद से अश्विनी नगर इलाके में छापेमारी की. इसमें उन्हें एक फ्लैट में इस गिरोह के मौजूद होने की जानकारी मिली. वहां छापेमारी करने पर पांच सदस्यों के अलावा इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप के अलावा नगदी भी बरामद हुए. गिरोह के सभी पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ कर इस गिरोह में जुड़े अन्य सदस्यों तक पुलिस पहुंचने की कोशिश कर रही है.