फोटो पेज चारहुगली. भद्रेश्वर के 16 नंबर वार्ड में इस बार चौतरफा लड़ाई है और बंद कारखाना बना है चुनावी मुद्दा. वार्ड में इस बार पालिका के निवर्तमान उपाध्यक्ष और भद्रेश्वर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज उपाध्याय तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार, भाकपा के कृष्णेंदु मालिक, कांग्रेस के विनोद साहनी तथा भाजपा की सीमा जैसवारा चुनाव मैदान में हैं.वार्ड का परिचय : बात अगर भद्रेश्वर की हो और वार्ड नंबर 16 की चर्चा न हो, तो सब कुछ बेकार है. इसी वार्ड में बाबा भद्रेश्वरनाथ का जागृत प्राचीन मंदिर है. इसी मंदिर के नाम पर भद्रेश्वर शहर का नामकरण हुआ है. इसी वार्ड में भद्रेश्वर श्यामनगर जूट मिल है, जहां 5000 लोग कार्यरत हैं. ऐप बेलिस कारखाना भी यहीं है, जो फिलहाल बंद है. थाना, श्मशान घाट, बाबूघाट फेरी सेवा, नेताजी टाउन हॉल, नगरपालिका भवन के अलावा 12वीं कक्षा तक गर्ल्स और ब्वायज स्कूल के अलावा दुर्गामयी अकादमी भी इसी वार्ड में है. वार्ड के पूर्व में हुगली नदी और मध्य से जीटी रोड गुजरती है. उम्मीदवारों का परिचय : मनोज उपाध्याय तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे हैं. वह तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. पहली बार वह 2005 में उतरे थे और महज 54 वोटों से तत्कालीन वाइस चेयरमैन अवनी गांगुली से हार गये थे. दूसरी बार साल 2010 में वह अबनी गांगुली को लगभग 500 वोटों से परास्त कर वाइस चेयरमैन बने. 2015 में वह तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. भाकपा के उम्मीदवार कृष्णेंदु मालिक बीकॉम पास और बेरोजगार हैं. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विनोद साहनी माध्यमिक पास और केबल ऑपरेटर हैं. भाजपा की उम्मीदवार सीमा जैसवारा गृहिणी हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
भद्रेश्वर के 16 नंबर वार्ड में चौतरफा लड़ाई
फोटो पेज चारहुगली. भद्रेश्वर के 16 नंबर वार्ड में इस बार चौतरफा लड़ाई है और बंद कारखाना बना है चुनावी मुद्दा. वार्ड में इस बार पालिका के निवर्तमान उपाध्यक्ष और भद्रेश्वर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज उपाध्याय तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार, भाकपा के कृष्णेंदु मालिक, कांग्रेस के विनोद साहनी तथा भाजपा की सीमा जैसवारा चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement