Advertisement
राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर निर्दलीय
खड़गपुर : खड़गपुर शहर में 25 अप्रैल को नगरपालिका का चुनाव होगा. कुल 35 वार्डो में भाजपा, वामफ्रंट, तृणमूल और कांग्रेस के प्रार्थियों के अलावा कई निर्दलीय प्रार्थी भी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. जो राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के निशाने पर हैं. चुनाव से नाम वापस लेने के लिये निर्दलीय प्रार्थियों पर […]
खड़गपुर : खड़गपुर शहर में 25 अप्रैल को नगरपालिका का चुनाव होगा. कुल 35 वार्डो में भाजपा, वामफ्रंट, तृणमूल और कांग्रेस के प्रार्थियों के अलावा कई निर्दलीय प्रार्थी भी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. जो राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के निशाने पर हैं. चुनाव से नाम वापस लेने के लिये निर्दलीय प्रार्थियों पर दबाव डाला जा रहा है. राजनीतिक पार्टियों के नेता इलाके के अपराधिक प्रवृति के लोगों का सहारा लेकर निर्दलीय प्रार्थियों को चुनावी मैदान से खदेड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं.
गौरतलब है कि कुल 35 वार्डो में कुछ ऐसे निर्दलीय प्रार्थी हैं, जो चुनाव जीत तो नहीं सकते लेकिन राजनीतिक पार्टी के प्रार्थियों की हार का सबब बन सकते हैं. इधर पुलिस का कहना है कि अगर उन्हें शिकायत मिलेगी तो वे जरूर कार्रवाई करेंगे. दूसरी और पीड़ित प्रार्थियों का कहना है कि उनकी बातों को पुलिस और प्रशासन नजर अंदाज कर रहे हैं. वहीं राजनीतिक पार्टियों के कई नेताओं का कहना है कि लोकप्रियता बटोरने के लिए निर्दलीय प्रार्थी झूठी अफवाह फैला रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement