हुगली. बैद्यवाटी नगर पालिका सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के वार्ड नंबर आठ के पार्षद के टिकट न मिलने से क्षुब्ध होकर अपने ही पार्टी के खिलाफ निर्दल उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर सभी को चौका दिया है. निर्दल उम्मीदवार के तौर पर भाग्य आजमाने वाले पार्षद का नाम प्रवीर पाल है. उन्होंने बताया कि 1995 से लगातार वह चुनते आ रहे हैं व चार बार यहां से पार्षद रह चुके हैं . उन्होंने कहा कि बैद्यवाटी नगरपालिका के उप-चेयरमैन का पद भी संभाल चुके हैं. तृणमूल कांग्रेस के लिए उन्होंने काफी योगदान दिया है, बावजूद इसके तृणमूल कांग्रेस ने उनको टिकट न देकर दूसरे उम्मीदवार को टिकट दिया है. यह उनका अपमान है. इसके विरोध मे वह 21 नंबर वार्ड से तृणमूल उम्मीदवार व पालिका के चेयरमैन अजय प्रताप सिंह के खिलाफ निर्दल से परचा भर दिया है. श्री पाल ने अपनी जीत का दावा करते हुए तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है. 19 नंबर वार्ड से बिंदू ने दाखिल किया नामांकन- हुगली. श्रीरामपुर नगर पालिका के 19 नंबर वार्ड से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर बिंदू यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने इस वार्ड से जीत का दावा किया है. उनके पिता रामदेव यादव पुलिस विभाग में थे.
Advertisement
पार्टी के खिलाफ पार्षद ने खोला मोरचा
हुगली. बैद्यवाटी नगर पालिका सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के वार्ड नंबर आठ के पार्षद के टिकट न मिलने से क्षुब्ध होकर अपने ही पार्टी के खिलाफ निर्दल उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर सभी को चौका दिया है. निर्दल उम्मीदवार के तौर पर भाग्य आजमाने वाले पार्षद का नाम प्रवीर पाल है. उन्होंने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement