13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकरों से किये वादों के जल्द पूरा करें मुख्यमंत्री

कोलकाता. सीटू समर्थित पश्चिम बंग स्ट्रीट हॉकर्स फेडरेशन एवं कलकत्ता स्ट्रीट हॉकर्स यूनियन ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मांग की है कि हॉकरों से किये वादों को जल्द पूरा करें. पश्चिम बंग स्ट्रीट हॉकर्स फेडरेशन के अध्यक्ष नील कमल चक्रवर्ती ने कहा कि पिछले 13 मार्च को हॉकर संगठनों के साथ रवींद्र सरोवर में हुई […]

कोलकाता. सीटू समर्थित पश्चिम बंग स्ट्रीट हॉकर्स फेडरेशन एवं कलकत्ता स्ट्रीट हॉकर्स यूनियन ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मांग की है कि हॉकरों से किये वादों को जल्द पूरा करें. पश्चिम बंग स्ट्रीट हॉकर्स फेडरेशन के अध्यक्ष नील कमल चक्रवर्ती ने कहा कि पिछले 13 मार्च को हॉकर संगठनों के साथ रवींद्र सरोवर में हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने हॉकरों से जो भी वादे किये थे, हम लोग उसका समर्थन करते हैं, पर हमारी मांग है कि 13 मार्च की घोषणाओं को सरकार नोटिफिकेशन के माध्यम से जनता के सामने लायंे एवं उन्हें हकीकत का रूप दें. संगठन ने राज्य में केंद्रीय हॉकर कानून तुरंत लागू करने, पुनर्वास के बगैर हॉकर उच्छेद बंद करने एवं हॉकरों पर पुलिस व समाज विरोधियों का अत्याचार बंद करने की मांग की है. इन मांगों के समर्थन में दोनों संगठन संयुक्त रुप से आगामी दो अप्र्रैल को महानगर में एक विशाल रैली निकालेंगे. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री की कथनी व करनी में जमीन-आसमान का अंतरहै. नगरपालिका चुनाव को ध्यान में रख कर उन्होंने जो भी घोषणा की है, वह नया नहीं है. केंद्रीय हॉकर कानून में हॉकरों के लिए यह सभी सुविधाएं पहले से मौजूद हैं. निगम के पिछले वाम मोरचा बोर्ड ने हॉकरों के लिए परिचय पत्र देने की व्यवस्था शुरू की थी. लेकिन तृणमूल बोर्ड ने उस काम को बंद करवा दिया. पुनर्वास के बगैर हावड़ा मंगलाहाट, सियालदह कोर्ट और एसएसकेएम अस्पताल के पास समेत राज्य में कई स्थानों से हॉकरों को हटाने का काम किया गया है. इसलिए हमें मुख्यमंत्री की घोषणा पर विश्वास नहीं है. जब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हो जाता है, तब तक हमें इन वादों पर यकीन नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें