हावड़ा: पीने का पानी मांगने के बहाने घर में घुस कर दो लुटेरों ने गृह स्वामीनी पर धारदार हथियार से हमला कर लूटपाट की. खून से लथपथ गृह स्वामीनी के बेहोश हो जाने पर लुटेरे सोने की कान की बालियां व सोने की अंगूठी लेकर भाग निकले. यह घटना सांकराइल थाना अंतर्गत छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे आलमपुर इलाके में नया संसार को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की है. गंभीर रूप से घायल गृहिणी हरजीत कौर (50) को एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. उनके सिर से लेकर सीने तक 95 टांके लगे हैं. पीड़िता की ब्रेन सजर्री भी की गयी है. वह आइसीयू में दाखिल है.
कैसे घटी घटना
पीड़िता के दामाद सुखविंदर सिंह ने बताया कि यह घटना दिन के साढ़े तीन बजे घटी. उस समय हरजीत कौर घर में अकेली थीं. ससुर बलविंदर सिंह धुलागढ़ स्थित मोटर पार्ट्स की दुकान में थे. अमनदीप (बेटा) काम के लिए बाहर गया था. बलविंदर सिंह दोपहर को खाना खाने घर पहुंचे. तीन बजे वह फिर दुकान निकल गये. शाम 4.40 बजे अमनदीप घर पहुंचा. उस समय मुख्य दरवाजा खुला था. मां बेहोशी की हालत में खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी. अमनदीप ने फौरन इसकी खबर पिता व रिश्तेदारों को दी. आनन-फानन में हरजीत कौर को पहले स्थानीय एक नर्सिग होम में दाखिल कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. महिला के सिर, चेहरा व सीने पर धारदार हथियार से हमला किये जाने से काफी खून बह रहा था. सिर पर खून का थक्का जमने के कारण ब्रेन सजर्री करनी पड़ी.
बेटा अमनदीप ने बताया कि पास के मकान में काम करनेवाले दो मार्बल मिस्त्री पानी मांगने के बहाने घर पहुंचे. मां ने दरवाजा खोला. एक श्रमिक ने पानी का बोतल देकर उसमें पानी भरने को कहा. मां बोतल लेकर पानी लेने जैसे ही रसोई घर जाने लगी, दोनों श्रमिकों ने घर के अंदर घुस कर दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद दोनों ने जेवरात लूटने की कोशिश की. मां ने विरोध किया. चूंकि मां दोनों को पहचान ली थी, इसलिए दोनों ने धारदार चाकू व सड़ासी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. भागने के पहले एक लुटेरे ने फूलदानी से मां के सिर पर वार कर दिया और उसके कानों से सोने की बालियां व हाथ से सोने की अंगूठी निकाल कर चंपत हो गये.