Advertisement
20 महीने में 38 लाख लोगों को बिजली कनेक्शन
कोलकाता : ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने हर संभव कदम उठाये हैं. इसके तहत पिछले 20 महीने में राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में 38 लाख नये बिजली कनेक्शन दिये हैं. यह जानकारी राज्य के बिजली मंत्री मनीष गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल राज्य […]
कोलकाता : ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने हर संभव कदम उठाये हैं. इसके तहत पिछले 20 महीने में राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में 38 लाख नये बिजली कनेक्शन दिये हैं. यह जानकारी राज्य के बिजली मंत्री मनीष गुप्ता ने दी.
उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा अप्रैल 2011 में करीब 88 लाख ग्रामीणों को बिजली का कनेक्शन दिया गया था, लेकिन उसके बाद से यहां विद्युतीकरण की योजना को सही प्रकार से क्रियान्वित किया गया है. अब राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल एक करोड़ 48 लाख घरों में बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
पिछले 20 महीने के अंदर ही करीब 38 लाख नये बिजली कनेक्शन दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य सरकार द्वारा यहां के 95 प्रतिशत गांव में बिजली की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन वर्ष 2016 के जून महीने तक बंगाल के सभी गांव में बिजली आपूर्ति संभव हो पायेगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के खंभे लगाने को लेकर काफी परेशानी हो रही है, लेकिन उसके बावजूद राज्य का कोई भी स्थान ऐसा नहीं है, जहां राज्य सरकार बिजली नहीं पहुंचा पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement