9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवानीपुर में छिनताई के आरोप में तीन गिरफ्तार

कोलकाता. भवानीपुर इलाके में महिलाओं के गले से सोने का चेन छिनताई के आरोप में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शंभु सरदार (30), बिट्टू साव (28) और रवि साव (27) है. शंभु इसके पहले भी छिनताई मामले में सजा काट चुका है. वह महिलाओं से सोने का चेन […]

कोलकाता. भवानीपुर इलाके में महिलाओं के गले से सोने का चेन छिनताई के आरोप में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शंभु सरदार (30), बिट्टू साव (28) और रवि साव (27) है. शंभु इसके पहले भी छिनताई मामले में सजा काट चुका है. वह महिलाओं से सोने का चेन छीन कर बिट्टू व रवि के हवाले कर देता था. जिसके बाद दोनों सोने के चेन को गला कर अन्य आभूषण बना लेते थे. पुलिस ने बताया कि भवानीपुर इलाके में गत एक फरवरी को मीना राय (62) नामक महिला के गले से सोने का चेन छीन कर भाग निकला था. इसके बाद 23 फरवरी को सिग्नल में खड़ी कार में बैठी ममता चंद्रा (36) नामक एक महिला के गले से सोने का चेन छीन कर भाग गया था. इसके बाद नौ मार्च को तीसरी घटना को अंजाम दिया था. यहां इसने सुदीप्ता चक्रवर्ती (43) नामक एक महिला के गले से सोने का चेन छीन कर भाग निकला. इन घटनाओं की शिकायत के बाद जांच में उतरी लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर शंभु को शुक्रवार दोपहर टॉलीगंज इलाके से गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद उससे चेन खरीदने के आरोपी अन्य व्यक्ति को इंटाली से दबोचा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें