कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की ओर से सारदा चिटफंड घोटाले की सीबीआई जांच की मांग किए जाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने उन पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह अपने मुख्यमंत्री रहते हुए नंदीग्राम और नेताई में हत्याओं के मामले में सीबाआई से जांच कराना नहीं चाहते थे.
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्या आप (भट्टाचार्य) नंदीग्राम, सिंगूर और नेताई भूल गए हैं? अब आपको पता चला कि सीबीआई निष्पक्ष जांच करती है. नंदीग्राम और नेताई नरसंहार के समय आपने यह नहीं सोचा था.’’
भट्टाचार्य ने कल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया था कि वह सारदा चिटफंड मामले में मिथ्या फैला रही हैं और सिर्फ सीबीआई जांच से ही सचाई सामने आ सकेगी.