23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्वालगछ में अब भी तनाव की स्थिति

कालियागंज: उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत चोपड़ा थाना के भारत-बांग्लादेश सीमा पर बसे ग्वालगछ गांव में बीएसएफ के जवानों तथा ग्रामीणों के बीच संघर्ष की घटना के बाद रविवार को भी वहां स्थिति तनावपूर्ण रही. हालांकि वहां किसी प्रकार की कोइ अप्रिय घटना नहीं घटी है. शुक्रवार की शाम हुए झड़प की इस घटना में 15 […]

कालियागंज: उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत चोपड़ा थाना के भारत-बांग्लादेश सीमा पर बसे ग्वालगछ गांव में बीएसएफ के जवानों तथा ग्रामीणों के बीच संघर्ष की घटना के बाद रविवार को भी वहां स्थिति तनावपूर्ण रही. हालांकि वहां किसी प्रकार की कोइ अप्रिय घटना नहीं घटी है.
शुक्रवार की शाम हुए झड़प की इस घटना में 15 से अधिक गांववाले घायल हो गये थे. बुरी तरह से घायल इन ग्रामीणों को इसलामपुर महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इसलापुर के एक नर्सिग होम में दाखिल कराया गया है. हालांकि रविवार को कइ घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
इस बीच, इसलामपुर के विधायक तथा मंत्री अब्दुल करीम चौधरी ने गांव का दौरा किया व बीएसएफ व ग्रामीणों के बीच हुए विवाद के दौरान बीएसएफ जवानों द्वारा की गयी कार्रवाई की तीव्र निंदा की. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से शिकायत की बात भी कही. मंत्री ने बीएसएफ के किशनगंज सेक्टर के डीआइजी एएस पानवार से मुलाकात कर आरोपी बीएसएफ जवान व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. डीआइजी ने मंत्री को उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया.
क्या है मामला
बीएसएफ जवानों व ग्रामीणों के बीच हुई इस झड़प में 15 लोग घायल हो गये थे. गांव वालों का कहना था कि ग्वालगछ का रहनेवाला एक व्यक्ति बाजार से कुछ सामान लेकर भारत-बांग्लादेश सीमा संलग्न सड़क से अपने घर आ रहा था. तभी बीएसएफ के जवानों ने रोक कर उसकी तलाशी लेनी शुरू कर दी. आरोप है कि तलाशी के क्रम में जवानों ने उसके सामान को सड़क पर फेंक दिया. घटना का विरोध करने पर बीएसएफ के जवान उसे पीटने लगे. अपने पति को पीटते देख जब उसकी पत्नी उसे बचाने गयी, तो जवानों ने उसके साथ भी मारपीट की. उसने भाग कर इस बात की जानकारी गांववालों को दी. उसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गये और बीएसएफ के साथ उनका बवाल शुरू हो गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि होली के मौके पर जवान शराब के नशे में थे और गांववालों के साथ मारपीट की. घायल ग्रामीण मोइनुद्दीन ने बीएसएफ जवानों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है.
बीएसएफ का दावा, एक जवान घायल
बीएसएफ का कहना है कि ग्रामीणों के हमले से एक ब्जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. वह वर्तमान में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाजरत है. मंत्री अब्दुल करिम चौधरी ने सीमावर्ती तीन गांवों का दौरा किया. मंत्री ने पूरी घटना को दु:खद करार दिया. बीएसएफ जवानों पर महिलाओं पर हाथ उठाने का आरोप लगा है. दूसरी तरफ उत्तर दिनाजपुर की जिला शासक स्मिता पांडेय ने इस बारे में महकमा शासक को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें