13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में करोड़ों रुपये के जाली नोट मिलने का मामला, दूसरे राज्यों से एसटीएफ की टीम लौटी खाली हाथ

कोलकाता: मानिकतल्ला के फुलबागान से करोड़ों रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार चंद्रशेखर जायसवाल नामक जाली नोट के सप्लायर से पूछताछ में कुछ खास जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ के आधार पर इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों तक पहुंचने […]

कोलकाता: मानिकतल्ला के फुलबागान से करोड़ों रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार चंद्रशेखर जायसवाल नामक जाली नोट के सप्लायर से पूछताछ में कुछ खास जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ के आधार पर इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों तक पहुंचने के लिए कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने दो राज्यों में टीम भेजी थी.

दोनों टीम के दोनों सदस्य रविवार को खाली हाथ लौट आये. सूत्रों का कहना है कि यूपी व झारखंड के जिन इलाकों में दोनों टीम गयी थी दोनों ही जगहों में पहुंचने से पहले गिरोह के सदस्य भाग निकले. जिसके कारण पुलिस इन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी. वहीं एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि महानगर में एसटीएफ के मुखबिर के अलावा एसटीएफ के खुद के नेटवर्क को अलर्ट कर दिया गया है.

एसटीएफ अधिकारियों का अब भी दावा है कि इसके पहले गिरोह से जुड़े जिन लोगों का सुराग मिला था, उन पर अब भी नजर रखा जा रहा है. जैसे ही वह गिरोह किसी अन्य सदस्य से संपर्क करते है, तुरंत उसी समय उन्हें दबोच लिया जायेगा. अधिकारियों का कहना है कि उनकी प्राथमिकता सिर्फ गिरोह के सदस्यों को पकड़ना नहीं है, उनकी प्राथमिकता इस गिरोह के तह तक पहुंचना है. जिसके कारण इस गिरोह के अन्य सदस्य को दबोचने में देर हो रही है. ज्ञात हो कि कोलकाता पुलिस के एसटीएफ की टीम ने मानिकतल्ला इलाके के सीआइटी रोड से 10 करोड़ रुपये के जाली नोट व तकरीबन 50 करोड़ से ज्यादा विदेशी मुद्रा समेत चंद्रशेखर जयसवाल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. वह इलाके में स्क्रैप का धंधा करने के साथ जाली नोट बनाने के धंधा शुरू कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें