10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस जीप में तोड़फोड़, सर्विस रिवॉल्वर छीनी पुलिस टीम पर हमला

मालदा: अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर एक बार फिर से हमला हुआ है. ग्रामीणों ने न केवल पुलिसवालों की पिटायी की, बल्कि उनकी सर्विस रिवॉल्वर भी छीन ली. पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गयी. शनिवार की सुबह 7 बजे यह घटना मालदा शहर से 30 किलोमीटर दूर कालियाचक थाना अंतर्गत अलीपुर-1 […]

मालदा: अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर एक बार फिर से हमला हुआ है. ग्रामीणों ने न केवल पुलिसवालों की पिटायी की, बल्कि उनकी सर्विस रिवॉल्वर भी छीन ली. पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गयी. शनिवार की सुबह 7 बजे यह घटना मालदा शहर से 30 किलोमीटर दूर कालियाचक थाना अंतर्गत अलीपुर-1 ग्राम पंचायत के खासचंदपुर गांव में घटी है. गांव वालों के हमले में कालियाचक थाने के सब-इंस्पेक्टर राम साहा तथा एक कांस्टेबल बुरी तरह से घायल हो गये. इन दोनों का सिर फट गया है. कालियाचक प्राथमिक अस्पताल में इन दोनों की चिकित्सा चल रही है. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले दागे.

बाद में स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए मालदा सदर से बड़ी संख्या में कम्बैट फोर्स और रैफ के जवानों को मौके पर भेजा गया. डीएसपी सिद्धार्थ दोरजी भी मौके पर पहुंचे. बड़ी संख्या में पुलिस के आने के बाद गांव के सभी पुरुष सदस्य भाग गये हैं. गांव में रास्ते के पास ही बाद में पुलिस की सर्विस रिवॉल्वर को बरामद कर लिया गया. इस मामले में अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि पुलिस को अफीम की फसल काटने तथा उसको तैयार करने के लिए तीन बदमाशों के खासचंदपुर आने की खबर थी.

इसी के आधार पर कालियाचक थाना के जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर राम साहा के नेतृत्व में छह सदस्यीय पुलिस टीम खासचंदपुर गांव पहुंची. इस टीम में उनके अलावा चार कांस्टेबल एवं दो सिविक वोलंटियर भी थे. गांव में पुलिस की गाड़ी को देखते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गये और पुलिस जीप को घेर कर खड़े हो गये. पुलिस के साथ उन लोगों की बहस शुरू हो गयी. उसके बाद ग्रामीणों ने ईंट एवं पत्थरों के साथ पुलिस टीम पर हमला कर दिया. ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए सभी पुलिस वाले वहां से भाग खड़े हुए. लेकिन सर्विस रिवॉल्वर छीने जाने के कारण एसआइ राम साहा वहां से नहीं भाग सके और ग्रामीणों ने उनकी पिटायी कर दी. बाद में पुलिस वालों ने हवाई फायरिंग कर ग्रामीणों को डराया. ग्रामीणों के साथ संघर्ष की इस घटना की खबर मालदा पुलिस मुख्यालय में मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को लेकर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर रवाना हो गये.
क्या कहना है ग्रामीणों का
इधर, गांव वालों ने उलटे पुलिस पर ही हमला करने का आरोप लगाया है. गांव वालों का कहना है कि पुलिस गांव वालों को झूठे मामले में फंसा रही है. इसका विरोध गांव वालों ने किया. गांव वालों ने पुलिस पर हमले की घटना से इनकार किया है. दूसरी ओर अलीपुर 1 ग्राम पंचायत प्रधान जासमीन बीबी ने कहा है कि पुलिस पर किसने हमला किया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. हालांकि हमले की खबर के बाद वह भी मौके पर पहुंची थीं और पुलिस वालों के साथ बातचीत की थी. उन्होंने बताया कि अभी परिस्थिति सामान्य है.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रसून्न बनर्जी ने बताया है कि अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया है. इस हमले में एक एसआइ तथा एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया है. अभियुक्तों की पहचान की जा रही है और उनको पकड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने पुलिस द्वारा गोली चलाने तथा आंसू गैस के गोले दागे जाने की घटना से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें