10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस में और टूट की आशंका, कई नेता कतार में

-निगम में कांग्रेस पार्षद दल की नेता माला राय और पार्षद अरुण दास कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल में जा चुके हैं-2010 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतनेवाले 10 पार्षदों में से 8 जा चुके हैं तृणमूल में कोलकाता. राज्य की राजनीति में पहले से ही हाशिये पर पहुंच चुकी कांग्रेस में और भी टूट […]

-निगम में कांग्रेस पार्षद दल की नेता माला राय और पार्षद अरुण दास कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल में जा चुके हैं-2010 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतनेवाले 10 पार्षदों में से 8 जा चुके हैं तृणमूल में कोलकाता. राज्य की राजनीति में पहले से ही हाशिये पर पहुंच चुकी कांग्रेस में और भी टूट होने की आशंका दिखायी दे रही है. कोलकाता नगर निगम में कांग्रेस पार्षद दल की नेता माला राय और 55 नंबर वार्ड के पार्षद अरुण दास के कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल में शामिल होने के बाद अब निगम में कांग्रेस के केवल दो पार्षद बचे हैं, जबकि 2010 में हुए निगम चुनाव में कांग्रेस के दस पार्षद चुनाव जीते थे. इनमें से आठ ने तृणमूल का दामन थाम लिया, लेकिन कांग्रेस में यह टूट थमती नजर नहीं आ रही है. सूत्रों के अनुसार माला राय के पति निर्वेद राय भी तृणमूल में जा सकते हैं. उनके अलावा शंकर सिंह समेत कई और कांग्रेस के बड़े नेताओं से तृणमूल नेतृत्व संपर्क में है, उनसे बातचीत जारी है. कभी भी ये लोग तृणमूल का झंडा थाम सकते हैं. माला राय व अरुण दास के तृणमूल में जाने के कदम पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने गहरा कटाक्ष किया है और पार्टी छोड़ कर जाने वालों से किसी प्रकार की बातचीत करने से साफ इनकार कर दिया है. श्री चौधरी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कोलकाता नगर निगम का चुनाव सामने है. इन लोगों को स्वयं पर भरोसा नहीं है. इन लोगों ने अपने फायदे व नुकसान का हिसाब-किताब देखने के बाद ही कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल में शामिल होने का फैसला किया है. इसलिए उनसे किसी तरह की बातचीत करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें