फोटो है कोलकाता. माहेश्वरी क्लब द्वारा समाजसेवी कृष्ण कुमार कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित डांडिया समारोह का उदघाटन समाजसेवी रमाशंकर बागड़ी ने किया. प्रधान अतिथि पूनमचंद भूतड़ा, हनुमानदास राठी, घनश्याम दास दमानी, जोधराज लड्ढा, श्री किशन मल्ल, दीनदयाल गुप्ता, पार्षद मीना देवी पुरोहित, देवरतन डागा, बृजरतन चांडक, चतुर्भुज राठी, अशोक द्वारकानी, मदन मोहन दम्मानी, बृजमोहन बागड़ी, पुरुषोत्तमदास मीमानी, स्वपन बर्मन, बुलाकीदास भैया, चांदरतन बिन्नानी, सुशील ओझा व गणमान्य अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष राजीव मोहता, सचिव गोकुलदास पुगलिया, डांडिया समिति के अध्यक्ष रामेश्वर लाल भट्टड़, सचिव रामकुमार बिन्नानी व कार्यकर्ताओं ने किया. गायक बसंत मोहता व गायिका रेखा मीमानी के ग्रुप कलाकारों ने राजस्थानी लोक गीत वबीकानेरी डांडिया की रंगारंग प्रस्तुति से सभी को भाव विभोर किया. समारोह में मुख्य आकर्षण राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली रही. संचालन चंद्रू दम्मानी व कौशिक ने किया. राजस्थानी वेशभूषा में पांच महिलाओं को रजत पदक से सम्मानित किया गया. समारोह की सफलता के लिए गिरीराज भैया, अशोक चांडक, रामचंद्र राठी, पप्पू बाहेती, प्रेमरतन पुगलिया, दाऊलाल दम्मानी, किशनलाल मोहता, राजेश सादानी, अरुण राठी, देवेंद्र भैया, गणेश दास डागा, बसंत दुजारी, गोपालदास डागा, महेश मीमानी, चेतन दास लड्ढा, जनार्दन अग्रवाल, शिवरतन डागा, सुरेंद्र दम्मानी, रामेश्वर लाल बागड़ी, गोपी किशन बागड़ी व अन्य कार्यकर्ता सक्रिय थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
माहेश्वरी समाज ने खेली फूलों की होली
फोटो है कोलकाता. माहेश्वरी क्लब द्वारा समाजसेवी कृष्ण कुमार कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित डांडिया समारोह का उदघाटन समाजसेवी रमाशंकर बागड़ी ने किया. प्रधान अतिथि पूनमचंद भूतड़ा, हनुमानदास राठी, घनश्याम दास दमानी, जोधराज लड्ढा, श्री किशन मल्ल, दीनदयाल गुप्ता, पार्षद मीना देवी पुरोहित, देवरतन डागा, बृजरतन चांडक, चतुर्भुज राठी, अशोक द्वारकानी, मदन मोहन दम्मानी, बृजमोहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement