13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनायी होली

पटना. रंगों और अबीर-गुलाल के त्योहार होली को बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के अन्य भागों में लोगों ने पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया. सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष तथा बच्चे अपने-अपने परिजनों तथा घर के बाहर निकल कर आस-पडोस के लोगों को रंग, अबीर एवं गुलाल […]

पटना. रंगों और अबीर-गुलाल के त्योहार होली को बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के अन्य भागों में लोगों ने पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया. सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष तथा बच्चे अपने-अपने परिजनों तथा घर के बाहर निकल कर आस-पडोस के लोगों को रंग, अबीर एवं गुलाल लगा कर होली पर्व की बधाई देते तथा गलियों, अपने घरों की छतों अथवा अपार्टमेंट के बेसमेंट में भांग मिले थंडई का सेवन करते दिखे.होली पर्व के अवसर पर बनाये जानेवाले खास पकवानों मलपुआ, दही-बड़ा, कचौड़ी, निमकी और गुझिया देवी एवं देवताओं खासतौर पर भगवान कृष्ण और विष्णु को अर्पित कर लोगों ने इन व्यंजनों का आनंद उठाया. पूर्व की भांति इस बार भी युवा वर्ग सड़कों पर टोली बना कर पैदल चलते हुए उतरे तथा मोटरबाइक सहित अन्य वाहनों पर सवार होकर होली पर्व का आनंद उठाते दिखे. कुछ छिटपुट झड़प को छोड़ कर पूरे बिहार में होली पर्व हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण वातावरण में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मनाया गया.सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत सलेमपुर गांव में होली के गीत गाने को लेकर दो समूहों के बीच हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति की गोलीबारी से तीन लोग घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए मांझी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. सारण जिला पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने इस गोलीबारी में घायल हुए लोगों को खतरे से बाहर और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में बताया है.२

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें