गिरफ्तार सदस्यों के नाम आकाश साहा उर्फ बेबी दत्ता, मोहम्मद हफीजुर रहमान, पार्थ दास, अमरेश अरोड़ा, आदित्य कुंडू, मोहम्मद शाहिद, आनंद सिंह, गुलशन सिंह, अनिल सोनकर, नियाज अहमद, मोहम्मद कौशर, राकेश कुमार, विवेकानंद झा और विष्णुदेव कुमार है. गिरोह के सभी सदस्यों को महानगर व बिहार के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस को काफी नकली क्लोन चेकबुक भी मिला है.
विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि एक सरकारी बैंक की तरफ से 32 लाख 20 हजार रुपये इसी तरह से एक अकाउंट से निकाल लिये जाने की शिकायत दर्ज करायी गयी. जिसके बाद लालबाजार के बैंक फ्रॉड विभाग की टीम ने छापेमारी कर इस गिरोह के सदस्यों को एक-एक कर गिरफ्तार कर लिया. गिरोह के सदस्यों ने बताया कि गैर सरकारी व सरकारी बैंक में जाकर क्लीयर हो जाने वाले चेक को यह निशाना बनाते थे. चोरी के इस चेक में हस्ताक्षर की नकल कर उसी नाम का नकल चेक बना लेते थे. इसके बाद उस चेक से असली हस्ताक्षर की मदद से यह गिरोह असली खाताधारी के अकाउंट से रुपये निकाल लेते थे. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. ज्ञात हो कि इसी तरह के एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने रांची से हाल ही में गिरफ्तार किया था. इस मामले में उन दोनों से भी पूछताछ जारी है.