13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-अलीपुर थाने में हमले का मामला हटाये गये अलीपुर थाने के प्रभारी

कोलकाता. अलीपुर थाने में हमला कर तोड़फोड़ की घटना के कुछ दिन बीतने के अंदर ही उन पर गाज गिर गयी. इसके साथ ही महानगर के कुछ थाने के प्रभारियों का भी तबादला सोमवार को किया गया है. कोलकाता पुलिस के तबादले की नयी सूची के मुताबिक अलीपुर थाने के प्रभारी बुद्धदेव कुंडू का तबादला […]

कोलकाता. अलीपुर थाने में हमला कर तोड़फोड़ की घटना के कुछ दिन बीतने के अंदर ही उन पर गाज गिर गयी. इसके साथ ही महानगर के कुछ थाने के प्रभारियों का भी तबादला सोमवार को किया गया है. कोलकाता पुलिस के तबादले की नयी सूची के मुताबिक अलीपुर थाने के प्रभारी बुद्धदेव कुंडू का तबादला कर उन्हें इंफोर्समेंट विभाग में भेजा गया है. उनकी जगह हेस्टिंग्स थाने के प्रभारी चंदन राय मुखर्जी को अलीपुर थाने का नया ओसी बनाया गया है. कहां थेकहां गयेबुद्धदेव कुंडू (ओसी अलीपुर)इंफोर्समेंट विभागचंदन रॉय मुखर्जी (ओसी, हेस्टिंग्स )ओसी अलीपुरप्रताप विश्वास (ओसी, न्यू अलीपुर) ओसी, हेस्टिंग्सकौशिक दास (एओसी जोड़ासांको)ओसी, न्यू अलीपुरसुखेंदु मुखोपाध्याय (ओसी न्यू अलीपुर)ट्रैफिकसंदीप चौधरी (ओसी लेक)डीडीप्रशेनजीत भट्टाचार्य (डीडी)ओसी, लेकअरिजीत चट्टोपाध्याय (डीडी)एओसी, बांसद्रोनीअनिर्वान दत्ता (एओसी रिजेंट पार्क)इंफोर्समेंट विभागआनंत कुमार काबासी (एओसी, बांसद्रोनी)रिजर्व फोर्सतीर्थंकर दे (स्पेशल ब्रांच)एओसी रिजेंट पार्कमनी शंकर मजुमदार (डीडी)एओसी, नेताजी नगरसत्य प्रकाश उपाध्याय (एओसी नेताजीनगर)एओसी, बेलियाघाटाकल्याण कुमार भट्टाचार्जी (ट्रैफिक विभाग)सिक्योरिटी कंट्रेल ऑफिस, (एससीओ)तापस विश्वास (एओसी हेस्टिंग्स)एओसी, जोड़ासांकोसत्यब्रत कौर (एओसी बेलियाघाटा)हेडक्वार्टर फोर्ससैकत नियोगी (इंफोर्समेंट विभाग)एओसी, हेस्टिंग्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें