14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया ने पूर्वी गलियारा रेल परियोजना को मंजूरी दी

कोलकाता: कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने पूर्वी गलियारा रेल परियोजना को सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी है. इस परियोजना में 2500 करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है. इस गलियारे से छत्तीसगढ़ से कोयले और अन्य माल की ढुलाई के अलावा यात्रियांे के आवागमन में भी सुविधा होगी. कोल इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी […]

कोलकाता: कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने पूर्वी गलियारा रेल परियोजना को सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी है. इस परियोजना में 2500 करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है.

इस गलियारे से छत्तीसगढ़ से कोयले और अन्य माल की ढुलाई के अलावा यात्रियांे के आवागमन में भी सुविधा होगी. कोल इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोर्ड की पिछली बैठक में छत्तीसगढ़ में पूर्वी गलियारा रेलवे परियोजना को मंजूरी दी गयी. करीब 180 किलोमीटर का पूर्वी गलियारा खरसिया-चहल-घरघोड़ा-कोरिछप्पर-धरमजयगढ़-कोरबा के रास्ते से गुजरेगा और यह गारे-पेल्मा ब्लॉक की खानों को जोड़ेगा.

इस परियोजना का विकास विशेष कंपनी छत्तीसगढ़ ईस्ट रेल लिमिटेड और साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स द्वारा किया जायेगा, जिसकी परियोजना में 64 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. परियोजना में भारतीय रेल प्रवर्तित इरकॉन की 26 प्रतिशत तथा छत्तीसगढ़ सरकार की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें