साथ ही उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी गयी है. एमएमआइसी का नाम बताने से विधायक ने इनकार कर दिया, लेकिन इशारों ही इशारों में कह डाला कि कांग्रेस से तृणमूल कांग्रेस में आये कुछ नेता एमएमआइसी व पार्षद बने हैं. ऐसे ही लोग तालाब पाटने की कोशिश कर रहे हैं. विधायक को धमकी देने व तालाब पाटने के प्रतिवाद में रविवार सुबह एक रैली निकाली गयी. रैली में मंत्री अरूप राय के अलावा विधायक श्री लाहिड़ी भी शामिल हुए.
उन्होंने आरोप लगाया कि एक एमएमआइसी व कुछ पार्षद उस प्रमोटर की मदद कर रहे हैं. एमएमआइसी के कहने पर ही सब कुछ हो रहा है. इसके प्रतिवाद में एक रैली निकाली गयी थी. दूसरी ओर, कांग्रेस से तृणमूल कांग्रेस में आये वार्ड नंबर 47 के पार्षद व एमएमआइसी विनोदानंद बनर्जी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कई लोग कांग्रेस से तृणमूल कांग्रेस में आये हैं. श्री लाहिड़ी को उस एमएमआइसी का नाम बताना चाहिए. नगर निगम के तहत आठ एमएमआइसी हैं. एक विधायक होने के नाते उन्हें किसी एमएमआइसी पर बेवजह व झूठा आरोप नहीं लगाना चाहिए.