रविवार को रवींद्र सरणी स्थित नेत्र चिकित्सालय केंद्र में शुभकरण-संजय कुमार सेठिया (सरदार शहर) के सहयोग से डॉ हरजीत सिंह व रेणु सिंह की टीम ने हुगली, हावड़ा, राजारहाट, डनलप व कोलकाता के विभिन्न इलाकों से आये नेत्र रोगियों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया. शिविर का उदघाटन शुभकरण सेठिया ने किया.
इस मौके पर संजय सेठिया, जतनलाल पारख, तेजकरण बोथरा व सुंदरलाल बोथरा बतौर अतिथि मौजूद थे. संस्था के अध्यक्ष सज्जन सराफ व सचिव चंद्रकांत सराफ ने बताया कि 123वें शिविर में 116 लोगों को दी गयी नेत्र ज्योति ही उनके लिए प्रीति सम्मेलन समान है. कार्यक्र म को सफल बनाने में संजय अग्रवाल व कृष्णकांत मूंधड़ा व अन्य सक्रिय रहे.