9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम मिलन ने दी 116 लोगों को रोशनी

कोलकाता: रंगीले त्यौहार होली के पहले रविवार को जहां शहर की विभिन्न संस्थाओं ने होली प्रीति सम्मेलन के नाम पर कवि सम्मेलन, गीत-संगीत और ढप व चंग के कार्यक्र म का आयोजन कर श्रोताओं का मनोरंजन किया. ठीक इसके विपरीत प्रेम मिलन (कोलकाता) ने अनोखे तरीके से होली प्रीति सम्मेलन मनाया और नेत्र रोग से […]

कोलकाता: रंगीले त्यौहार होली के पहले रविवार को जहां शहर की विभिन्न संस्थाओं ने होली प्रीति सम्मेलन के नाम पर कवि सम्मेलन, गीत-संगीत और ढप व चंग के कार्यक्र म का आयोजन कर श्रोताओं का मनोरंजन किया. ठीक इसके विपरीत प्रेम मिलन (कोलकाता) ने अनोखे तरीके से होली प्रीति सम्मेलन मनाया और नेत्र रोग से पीड़ित 116 लोगों का नि:शुल्क ऑपरेशन कर उन्हें रोशनी प्रदान की.

रविवार को रवींद्र सरणी स्थित नेत्र चिकित्सालय केंद्र में शुभकरण-संजय कुमार सेठिया (सरदार शहर) के सहयोग से डॉ हरजीत सिंह व रेणु सिंह की टीम ने हुगली, हावड़ा, राजारहाट, डनलप व कोलकाता के विभिन्न इलाकों से आये नेत्र रोगियों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया. शिविर का उदघाटन शुभकरण सेठिया ने किया.

इस मौके पर संजय सेठिया, जतनलाल पारख, तेजकरण बोथरा व सुंदरलाल बोथरा बतौर अतिथि मौजूद थे. संस्था के अध्यक्ष सज्जन सराफ व सचिव चंद्रकांत सराफ ने बताया कि 123वें शिविर में 116 लोगों को दी गयी नेत्र ज्योति ही उनके लिए प्रीति सम्मेलन समान है. कार्यक्र म को सफल बनाने में संजय अग्रवाल व कृष्णकांत मूंधड़ा व अन्य सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें